Sunday, 23 February 2014

पी ० एल ० डी ० से जुड़ना सम्मान कि बात

दोस्तों में  आज  में  पी ० एल ० डी  ० परिबार  का एक हिस्सा  होना अपने आप में एक सम्मान कि बात है पी ० एल ० डी  ० क्रेडिट कोआपरेटिव  सोसाइटी लिमिटेड भारत कि सबसे अधिक प्रगति करने बाली सोसाइटी है इस  सोसाइटी ने अपना कम  २४ जन ०  २०१३ से स्टार्ट किया और मुझे  ऑक्टूबर  २०१३ से सेवा का मोका मिला मैंने पी ० एल ० डी  ० क्रेडिट कोआपरेटिव  सोसाइटी लिमिटेड में  ब्रांच  हेड  के पद पर कार्य  देखना स्टार्ट किया और देखते ही देखते पी ० एल ० डी  ० क्रेडिट कोआपरेटिव  सोसाइटी लिमिटेड दिन दूनी और रात चौगनी  तरक्की  करने लगी  सोसाइटी में कार्य करते करते  मुझे अहसास होने लगा कि मै  किसी सस्था के साथ कार्य नहीं कर रहा हुँ  बल्कि अपने परिबार के साथ कार्य कर रहा हुँ !
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...