Wednesday, 30 October 2013

फिल्म जैकपॉट में सनीलियोन ने भी बिल्कुल उसी अंदाज से अपनी कमीज उतारती हैं, जैसे फिल्‍म 'बूम' में कटरीना ने किया था.

कटरीना के जादू से अभी तक नहीं निकल सके हैं, तभी फिल्म में सनी भी बिल्कुल उसी अंदाज से अपनी कमीज उतारती हैं, जैसे फिल्‍म 'बूम' में कटरीना ने किया था.
                          सनी लियोन की फिल्म जैकपॉट का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में सनी लियोन ने जमकर सेक्स का छौंक लगाया है. फिल्म के डायरेक्टर कैजाद गुस्ताद हैं, वही कैजाद जिन्होंने बूम के जरिये कटरीना कैफ को 2003 में लॉन्च किया था.
 इसके अलावा, फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और सचिन जोशी भी हैं, लेकिन ट्रेलर में अगर किसी का जलवा नजर आता है तो वह सिर्फ सनी लियोन का है. वे बिकिनी में नजर आ रही हैं, कपड़े उतार रही हैं, धमाल डांस कर रही हैं और एक सेक्स सीन भी है. 'जैकपॉट' 13 दिसंबर को रिलीज होगी. सनी के धमाल के लिए रहें तैयार



Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...