Friday, 18 October 2013

गांव बसा नहीं कि लुटेरे पहले आ गये !सपा सरकार का दावा सोना निकला तो हमारा होगा

1000 tonne gold treasure buried in UP?  ASI started digging the placeबाबा का खजानाः ख्वाब हो तुम या कोई हकीकत
लखनऊ। गांव बसा नहीं कि लुटेरे पहले आ गये कि कहावत चरितार्थ होती हुई दिख रही है। एक साधू की भविष्‍यवाणी पर उत्‍तर प्रदेश के उन्‍नाव जिले के डौंडिया खेड़ा में पुरातत्‍व विभाग ने खुदाई शुरू करने की योजना बना ली है। सोना होने की संभावना वाले स्‍थल पर गहमागहमी शुरू होते देख अखिलेश सरकार भी सक्रिय हो गयी है। सपा सरकार ने दावा किया है कि अगर सोना निकलता है तो हमारा होगा, वहीं इलाके में धारा 144 लगा दी गई है। सोना निकलने की भविष्‍यवाणी करने वाले संत शोभन सरकार ने एबीपी न्‍यूज से बातचीत में कहा कि मुझे नहीं पता था कि इस भविष्‍यवाणी के बाद इतना हंगामा होगा। संत ने बताया कि उन्‍होने सपना देखा कि राजा राव राम बख्‍श सिंह उनकेसपने में आये और कहा कि किले के खंडहर में सोना गड़ा है, उसे निकलवा लीजिए। राजा राव राम बख्‍श डौंडिया खेड़ा स्‍टेट के अंतिम शासक थे, जिन्‍हें ब्रिटिश सरकार ने पेड़ से लटकाकर फांसी दे दी थी।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...