Tuesday, 8 October 2013

Worldfloat ने Facebook को पछाड़ा

Worldfloat ने Facebook को पछाड़ा सोशल नेटवर्किंग साइट वर्ल्डफ्लोट ने नेटवर्किंग के साथ-साथ सर्च इंजन की सुविधा शुरू की है। गूगल और याहू के सर्च इंजन की तरह काम करने वाले वर्ल्डफ्लोट सर्च इंजन में समाचार और तस्वीरों के अपलोड होने के वास्तविक समय से संबद्ध करके प्रदर्शित करने की विशेषता है।

वर्ल्डफ्लोट के संस्थापक पुष्कर माहट्टा ने कहा कि वर्ल्डफ्लोट में गूगल और याहू जैसा सर्च इंचन की सुविधा शुरू की गई है। यह समाचारों और तस्वीरों को उनके रीयल टाइम से जोड़ कर दिखाता है। इस लिहाज से यह अन्य सर्च इंजन की अपेक्षा अधिक उपयोगी बन गया है।

उन्होंने कहा कि वर्ल्डफ्लोट रीयल टाइम सर्च इंचन शुरू करने वाली पहली बेवसाइट बन गयी है। यह सर्च इंचन स्वचालित तरीके से पूरी दुनिया के स्रोतों से समाचार और तस्वीरें उपलब्ध कराएगा। उल्लेखनीय है कि देश में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाली सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक में भी इस प्रकार के सर्च इंजन की सुविधा नहीं है। देश में फेसबुक के करीब सात करोड़ उपयोगकर्ता हैं।

वर्ल्डफ्लोट जून 2012 में शुरू हुआ था। फिलहाल वर्ल्डफ्लोट के कुल तीन करोड़ उपयोगकर्ता हैं। उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़ाने के लिए वर्ल्डफ्लोट लगातार नयी सुविधाएं पेश कर रही है और नये प्रयोग कर रही है। वर्ल्डफ्लोट जल्द ही सर्च इंजन के साथ शेयरिंग सुविधा भी शुरू करेगी। पुष्कर माहट्टा ने कहा कि समाचार और सूचनाओं को दूसरों के साथ साझा करने की सुविधा के लिए वर्ल्डफ्लोट जल्द ही सर्च इंजन पर शेयरिंग सुविधा शुरू करेगी।
इंडियन नेटवर्किंग साइट 'वर्ल्डफ्लोट डॉट कॉम' की शुरुआत पिछले साल जून में हुई. वर्ल्डफ्लोट क्लेम कर रही है कि इसके 62 देशों में करीब तीन करोड़ यूजर्स हैं. इनमें से ज्यादातर यूजर्स इंडिया में ही हैं. - See more at: http://inextlive.jagran.com/worldfloat-goes-beyond-facebook-with-search-engine-201310050081#sthash.Vy7Cte3q.dpuf
सोशल नेटवर्किंग के साथ-साथ सर्च इंजन की फेसेलिटी प्रोवाइड कराने वाली देश में कोई दूसरी साइट नहीं है.

माहटा ने बताया कि वर्ल्डफ्लोट ने हाल ही में अपने तीन करोड़ यूजर्स के लिए गूगल और याहू की तरह न्यूज, इंफार्मेशन्स और इमेजेस सर्च करने की फेसेलिटी शुरू की है. ऐसा करने वाली वर्ल्डफ्लोट वर्ल्ड की पहली सोशल नेटवर्किंग साइट भी बनी. न्यूज और इमेजेस सर्च की फेसेलिटी वाले इस वर्ग में ही वर्ल्डफ्लोट ने न्यूज वीडियो सर्च करने की फेसेलिटी भी शुरू की है.

अब तक कुछ लीडिंग न्यूज चैनल ही अपने ऑफिशियल वेबसाइट्स पर नयूज के लाइव टेलिकास्ट की फेसेलिटी प्रोवाइड करते हैं, लेकिन वर्ल्डफ्लोट की इस नई फेसेलिटी के थ्रू अब इसके यूजर्स अपने सोशल नेटवर्क से जुड़े रहने के साथ-साथ वर्ल्ड के सभी न्यूज चैनलों पर टेलिकास्ट होने वाले न्यूज का लाइव टेलिकास्ट देख सकेंगे. ऐसी फेसेलिटी प्रदान करने वाली वर्ल्डफ्लोट वर्ल्ड की पहली सोशल नेटवर्किंग साइट भी बन गई है.

माहटा के एकार्डिंग वर्ल्डफ्लोट इंडिया में फेसबुक के बाद सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट बन चुकी है. उन्होंने कहा कि फेसबुक जहां अपने यूजर्स को न्यूज के लाइव टेलिकास्ट की फेसेलिटी प्रोवाइड नहीं करता, वहीं वर्ल्डफ्लोट अपने यूजर्स को फेसबुक के समान सोशल नेटवर्किंग की फेसेलिटी, गूगल और याहू के जैसी सर्च इंजन की फेसेलिटी और अब नयूज के लाइव टेलिकास्ट की फेसेलिटी प्रोवाइड कर इंटरनेट पर अवेलेबल इंपार्टेंट फेसेलिटीज एक ही प्लेटफॉर्म पर प्रोवाइड करने की ओर पूरी तरह से तैयार है.

इंडियन नेटवर्किंग साइट 'वर्ल्डफ्लोट डॉट कॉम' की शुरुआत पिछले साल जून में हुई. वर्ल्डफ्लोट क्लेम कर रही है कि इसके 62 देशों में करीब तीन करोड़ यूजर्स हैं. इनमें से ज्यादातर यूजर्स इंडिया में ही हैं. - See more at: http://inextlive.jagran.com/worldfloat-goes-beyond-facebook-with-search-engine-201310050081#sthash.Vy7Cte3q.dpuf
सोशल नेटवर्किंग के साथ-साथ सर्च इंजन की फेसेलिटी प्रोवाइड कराने वाली देश में कोई दूसरी साइट नहीं है.

माहटा ने बताया कि वर्ल्डफ्लोट ने हाल ही में अपने तीन करोड़ यूजर्स के लिए गूगल और याहू की तरह न्यूज, इंफार्मेशन्स और इमेजेस सर्च करने की फेसेलिटी शुरू की है. ऐसा करने वाली वर्ल्डफ्लोट वर्ल्ड की पहली सोशल नेटवर्किंग साइट भी बनी. न्यूज और इमेजेस सर्च की फेसेलिटी वाले इस वर्ग में ही वर्ल्डफ्लोट ने न्यूज वीडियो सर्च करने की फेसेलिटी भी शुरू की है.

अब तक कुछ लीडिंग न्यूज चैनल ही अपने ऑफिशियल वेबसाइट्स पर नयूज के लाइव टेलिकास्ट की फेसेलिटी प्रोवाइड करते हैं, लेकिन वर्ल्डफ्लोट की इस नई फेसेलिटी के थ्रू अब इसके यूजर्स अपने सोशल नेटवर्क से जुड़े रहने के साथ-साथ वर्ल्ड के सभी न्यूज चैनलों पर टेलिकास्ट होने वाले न्यूज का लाइव टेलिकास्ट देख सकेंगे. ऐसी फेसेलिटी प्रदान करने वाली वर्ल्डफ्लोट वर्ल्ड की पहली सोशल नेटवर्किंग साइट भी बन गई है.

माहटा के एकार्डिंग वर्ल्डफ्लोट इंडिया में फेसबुक के बाद सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट बन चुकी है. उन्होंने कहा कि फेसबुक जहां अपने यूजर्स को न्यूज के लाइव टेलिकास्ट की फेसेलिटी प्रोवाइड नहीं करता, वहीं वर्ल्डफ्लोट अपने यूजर्स को फेसबुक के समान सोशल नेटवर्किंग की फेसेलिटी, गूगल और याहू के जैसी सर्च इंजन की फेसेलिटी और अब नयूज के लाइव टेलिकास्ट की फेसेलिटी प्रोवाइड कर इंटरनेट पर अवेलेबल इंपार्टेंट फेसेलिटीज एक ही प्लेटफॉर्म पर प्रोवाइड करने की ओर पूरी तरह से तैयार है.

इंडियन नेटवर्किंग साइट 'वर्ल्डफ्लोट डॉट कॉम' की शुरुआत पिछले साल जून में हुई. वर्ल्डफ्लोट क्लेम कर रही है कि इसके 62 देशों में करीब तीन करोड़ यूजर्स हैं. इनमें से ज्यादातर यूजर्स इंडिया में ही हैं. - See more at: http://inextlive.jagran.com/worldfloat-goes-beyond-facebook-with-search-engine-201310050081#sthash.Vy7Cte3q.dpuf
सोशल नेटवर्किंग के साथ-साथ सर्च इंजन की फेसेलिटी प्रोवाइड कराने वाली देश में कोई दूसरी साइट नहीं है.

माहटा ने बताया कि वर्ल्डफ्लोट ने हाल ही में अपने तीन करोड़ यूजर्स के लिए गूगल और याहू की तरह न्यूज, इंफार्मेशन्स और इमेजेस सर्च करने की फेसेलिटी शुरू की है. ऐसा करने वाली वर्ल्डफ्लोट वर्ल्ड की पहली सोशल नेटवर्किंग साइट भी बनी. न्यूज और इमेजेस सर्च की फेसेलिटी वाले इस वर्ग में ही वर्ल्डफ्लोट ने न्यूज वीडियो सर्च करने की फेसेलिटी भी शुरू की है.

अब तक कुछ लीडिंग न्यूज चैनल ही अपने ऑफिशियल वेबसाइट्स पर नयूज के लाइव टेलिकास्ट की फेसेलिटी प्रोवाइड करते हैं, लेकिन वर्ल्डफ्लोट की इस नई फेसेलिटी के थ्रू अब इसके यूजर्स अपने सोशल नेटवर्क से जुड़े रहने के साथ-साथ वर्ल्ड के सभी न्यूज चैनलों पर टेलिकास्ट होने वाले न्यूज का लाइव टेलिकास्ट देख सकेंगे. ऐसी फेसेलिटी प्रदान करने वाली वर्ल्डफ्लोट वर्ल्ड की पहली सोशल नेटवर्किंग साइट भी बन गई है.

माहटा के एकार्डिंग वर्ल्डफ्लोट इंडिया में फेसबुक के बाद सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट बन चुकी है. उन्होंने कहा कि फेसबुक जहां अपने यूजर्स को न्यूज के लाइव टेलिकास्ट की फेसेलिटी प्रोवाइड नहीं करता, वहीं वर्ल्डफ्लोट अपने यूजर्स को फेसबुक के समान सोशल नेटवर्किंग की फेसेलिटी, गूगल और याहू के जैसी सर्च इंजन की फेसेलिटी और अब नयूज के लाइव टेलिकास्ट की फेसेलिटी प्रोवाइड कर इंटरनेट पर अवेलेबल इंपार्टेंट फेसेलिटीज एक ही प्लेटफॉर्म पर प्रोवाइड करने की ओर पूरी तरह से तैयार है.

इंडियन नेटवर्किंग साइट 'वर्ल्डफ्लोट डॉट कॉम' की शुरुआत पिछले साल जून में हुई. वर्ल्डफ्लोट क्लेम कर रही है कि इसके 62 देशों में करीब तीन करोड़ यूजर्स हैं. इनमें से ज्यादातर यूजर्स इंडिया में ही हैं. - See more at: http://inextlive.jagran.com/worldfloat-goes-beyond-facebook-with-search-engine-201310050081#sthash.Vy7Cte3q.dpufMuidfsd
सोशल नेटवर्किंग के साथ-साथ सर्च इंजन की फेसेलिटी प्रोवाइड कराने वाली देश में कोई दूसरी साइट नहीं है.

माहटा ने बताया कि वर्ल्डफ्लोट ने हाल ही में अपने तीन करोड़ यूजर्स के लिए गूगल और याहू की तरह न्यूज, इंफार्मेशन्स और इमेजेस सर्च करने की फेसेलिटी शुरू की है. ऐसा करने वाली वर्ल्डफ्लोट वर्ल्ड की पहली सोशल नेटवर्किंग साइट भी बनी. न्यूज और इमेजेस सर्च की फेसेलिटी वाले इस वर्ग में ही वर्ल्डफ्लोट ने न्यूज वीडियो सर्च करने की फेसेलिटी भी शुरू की है.

अब तक कुछ लीडिंग न्यूज चैनल ही अपने ऑफिशियल वेबसाइट्स पर नयूज के लाइव टेलिकास्ट की फेसेलिटी प्रोवाइड करते हैं, लेकिन वर्ल्डफ्लोट की इस नई फेसेलिटी के थ्रू अब इसके यूजर्स अपने सोशल नेटवर्क से जुड़े रहने के साथ-साथ वर्ल्ड के सभी न्यूज चैनलों पर टेलिकास्ट होने वाले न्यूज का लाइव टेलिकास्ट देख सकेंगे. ऐसी फेसेलिटी प्रदान करने वाली वर्ल्डफ्लोट वर्ल्ड की पहली सोशल नेटवर्किंग साइट भी बन गई है.

माहटा के एकार्डिंग वर्ल्डफ्लोट इंडिया में फेसबुक के बाद सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट बन चुकी है. उन्होंने कहा कि फेसबुक जहां अपने यूजर्स को न्यूज के लाइव टेलिकास्ट की फेसेलिटी प्रोवाइड नहीं करता, वहीं वर्ल्डफ्लोट अपने यूजर्स को फेसबुक के समान सोशल नेटवर्किंग की फेसेलिटी, गूगल और याहू के जैसी सर्च इंजन की फेसेलिटी और अब नयूज के लाइव टेलिकास्ट की फेसेलिटी प्रोवाइड कर इंटरनेट पर अवेलेबल इंपार्टेंट फेसेलिटीज एक ही प्लेटफॉर्म पर प्रोवाइड करने की ओर पूरी तरह से तैयार है.

इंडियन नेटवर्किंग साइट 'वर्ल्डफ्लोट डॉट कॉम' की शुरुआत पिछले साल जून में हुई. वर्ल्डफ्लोट क्लेम कर रही है कि इसके 62 देशों में करीब तीन करोड़ यूजर्स हैं. इनमें से ज्यादातर यूजर्स इंडिया में ही हैं. - See more at: http://inextlive.jagran.com/worldfloat-goes-beyond-facebook-with-search-engine-201310050081#sthash.Vy7Cte3q.dpuf
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...