Saturday, 26 October 2013

मोदी पर सपा नेता नरेश अग्रवाल की अभद्र टिप्पणी, बोले- 'शादी न करने वाले क्या जानें परिवार का आनंद

सपा में परिवारवाद के आरोपों का जवाब देते हुए सपा नेता नरेश अग्रवाल ने नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत टिप्पणी कर दी. उन्होंने मोदी के शादी न करने पर चुटकी लेते हुए कहा, 'उन्होंने शादी तो की नहीं, वह परिवार का मतलब कैसे जानंगे. वह कैसे जानेंगे कि परिवार का आनंद क्या होता है
                                     नरेश अग्रवाल के बयान पर अभी और विवाद हो सकता है, क्योंकि उन्होंने सत्ता पाने का सपना देख रही बीजेपी के सबसे बड़े चेहरे पर छिछली टिप्पणी कर डाली है. उन्होंने जिस तरह से परिवारवाद का बचाव किया है, उसकी भी कड़ी आलोचना हो सकती है. नरेश अग्रवाल ही वह नेता हैं जिन्होंने लालू से चुनाव लड़ने का हक छीनने को गलत बताया था. उन्होंने ही मुंबई गैंगरेप के बाद कहा था कि रेप की घटनाओं से बचने के लिए लड़कियों को अपने कपड़ों का ख्याल रखना चाहिए. सपा से पहले नरेश अग्रवाल मायावती की बहुजन समाज पार्टी में थे.नरेश अग्रवाल ने ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जिसे हम आपको पूरा पढ़वा भी नहीं सकते. उन्होंने कहा, 'हमारे गांव में कहावत है, कि ***** से आशीर्वाद मांगने जाओ तो वह कहता है कि हमारी तरह हो जाओ.'सपा नेता ने मोदी पर ओछी राजनीति करने का आरोप भी लगाया. लेकिन शायद बात खत्म करते-करते उन्हें अपनी जुबान फिसलने का अंदाजा हो गया, इसलिए उन्होंने कहा, 'मैं व्यक्तिगत टिप्पणियों के खिलाफ हूं.
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...