Narendra Modi app free Download
मोदी के नाम पर जो 'मोदी रन' गेम उतारा गया गया है वह कुछ कुछ चर्चित गेम 'टेंपल रन' जैसा है। इसमें मोदी भागते हुए पूरे देश को नाप रहे हैं। वह जिस भी राज्य से गुजरते हैं, बैकग्राउंड में वहां की इमेज दिखती है। इस गेम में मोदी के सामने पहाड़, खाइयां जैसी कई बाधाएं भी हैं। गेम खेलने वाले को मोदी को इन सब बाधाओं से पार कर मंजिल तक पहुंचाना होता है।
मध्य प्रदेश में 25 नवंबर
को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस के
बीच सोशल मीडिया के मोर्चे पर भी लड़ाई तेज हो गई है। कांग्रेस ने चुनाव
आयोग से 'मोदी रन' गेम और 'शिवराज ऐप' पर आपत्ति जताते हुए इस बैन करने की
मांग की है। गौरतलब है कि बीजेपी ने पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के
नाम से 'मोदी रन' गेम उतारा है, जबकि 'शिवराज ऐप' में शिवराज सरकार की
उपलब्धियों का जिक्र है। कांग्रेस का कहना है कि इससे आदर्श आचार संहिता का
उल्लंघन हो रहा है।