राजा
राम बख्श सिंह के किले के परिसर में आज तीसरे दिन 1,000 टन सोने की तलाश
में खुदाई चल रही है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के दल ने आज
एसडीएम विजय शंकर दुबे और क्षेत्राधिकारी चरणजीत सिंह की मौजूदगी में खुदाई
शुरू की। आधिकारिक सूत्रों ने यहां कहा, टीम ने कल 70 सेंटीमीटर खुदाई
की थी। काम फिर से शुरू हुआ है। इस बीच पुलिस अधीक्षक सोनिया सिंह ने कहा कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए
नाइट विजन कैमरे लगाये जाएंगे।
पुरातत्वविदों ने 18 अक्तूबर को खजाने की
तलाश में खुदाई शुरू की थी। साधु शोभन सरकार के सपने के आधार पर 19वीं सदी
के किले के अंदर खुदाई की जा रही है। उन्होंने दावा किया था कि राजा उनके
सपने में आये थे और उन्हें किले के अंदर 1,000 टन सोना दबा होने की बात
कही।यूपी में उन्नाव जिले के डौंडिया खेड़ा गांव में साधु
के सपने के आधार पर खजाने की खोज में खुदाई का पहले दिन का काम खत्म हो
गया है और अब शनिवार सुबह 10 बजे से फिर खुदाई शुरू होगी. डौंडिया खेड़ा
में उमड़ रही भीड़ को देखतें हुये शनिवार से सुरक्षा और कड़ी की जा रही
हैं. शुक्रवार को डौंडिया खेड़ा में पीएसी की डेढ़ कंपनी तैनात थी