सोशल नेटवर्किग साइट्स पर यूजर्स की संख्या रोजाना बढ़ रही है। अवेयननेस
की कमी के कारण लोग सोशल साइट्स के छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज कर देते
हैं। इसका फायदा उठाते हुए हैकर्स लोगों के ई मेल और सोशल साइट्स के अकाउंट
हैक करने में कामयाब हो जाते हैं।
सोशल नेटवर्किग साइट्स पर यूजर्स की बढ़ती हैकिंग प्रॉब्लम को देखते हुए
गूगल ने अब युवाओं को सजेशन टिप्स की सुविधा शुरू की है। इसके लिए गूगल
जीमेल के माध्यम से ईमेल पर इसकी नॉलेज दे रहा है। इसमें यह बताया गया है
कि किस प्रकार आप अपनी सोशल नेटवर्किग साइट्स सेफ रख सकते हैं। वेब डेवलपर
और इथिकल हैकर किशन शर्मा के अनुसार गूगल के ये टिप्स फॉलो करके कोई भी
व्यक्ति हैकिंग से खुद को सुरक्षित रख सकता है।