Tuesday, 22 October 2013

गूगल चार लोगों को देगी 3-3 करोड़ का पुरस्कार

इंटरनेट कंपनीविचारों के लिए गूगल चार लोगों को देगी 3-3 करोड़ का पुरस्कार गूगल ने 3-3 करोड़ रुपए के पुरस्कार के लिए 10 बेहतरीन विचारों को छांटा है। इनमें से चार विचारों को 3-3 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इनके जरिये इंटरनेट कंपनी उनको अपनी परियोजनाएं पूरा करने में मदद कर सकेगी।

फाइनल के लिए छांटे गए 10 लोगों की परियोजनाएं शिक्षा से लेकर कृषि विकास तथा साफ सफाई से संबंधित हैं। छांटे गए विचारों में से एक विचार मोटर बाइक विज्ञान लैब शुरू करने का है, जिससे ग्रामीण बच्चों की विज्ञान उपकरणों तथा डिजिटल संसाधनों की कमी को दूर किया जा सके। शीर्ष 10 विचारों में ऑनलाइन मार्केट प्लेस तथा एकीकृत मोबाइल एप का विकास भी शामिल है, जिससे कूड़ा बीनने वालों को संगठित किया जा सके।

इस साल अगस्त में गूगल ने गैर लाभकारी संगठनों से भारत और दुनिया को प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल के जरिये रहने के लिए बेहतर स्थान बनाने पर विचार मांगे थे।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...