जालौन जिले के सिरसाकलार थाना क्षेत्र में मंगलवार रात तीन युवकों ने
छेड़छाड़ का विरोध करने पर 14 वर्षीय किशोरी को जलाकर मार डाला। हालांकि इसे
प्रेम प्रसंग का मामला बता रही।
आरोप है कि निपनियां गांव में जानवरों के बाड़े में किशोरी काम कर रही
थी तभी रामबहादुर व उसके दो साथी आये और छेड़खानी करने लगे। विरोध करने पर
किशोरी का जलाकर मार डाला। एएसपी लल्लन सिंह यादव ने बताया कि मामले की
जांच के लिए इंस्पेक्टर को भेजा गया है। जो प्राथमिक जानकारी मिली है उसके
अनुसार जलाकर मारने की बात सही नहीं है। बाड़े में लड़की प्रेमी के साथ थी
तभी भाई के पहुंच जाने पर आत्मग्लानि में उसने आत्महत्या कर ली। जांच के
बाद