आज
का दिन खास है, क्योंकि 70 साल पहले आज ही के दिन 21 अक्टूबर 1943 को
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने 'आजाद हिन्द तत्कालिक (provisional) सरकार' के
निर्माण की घोषणा की थी। इस सरकार में नेताजी खुद देश के प्रधानमंत्री और
युद्ध मंत्री थे। आजाद हिन्द फौज के बाकी अधिकारी उस सरकार के कैबिनेट
सदस्य थे। देश की आजादी में नेताजी के योगदान को नमन करते हैं हम