Thursday, 24 October 2013

बुंदेलखंड आया था तो मच्छरों ने काटा, पेट खराब हुआ, मुझे बहुत अच्छा लगा: राहुल गांधी l

संवेदनाओं को वोट की संभावनाओं में बदलने की राहुल गांधी की कोशिश बदस्तूर जारी है. गुरुवार को मध्य प्रदेश के सागर में रैली के दौरान भी कांग्रेस उपाध्यक्ष का भाषण कमोबेश 'इमोशनल' ही रहा.
राजस्थान के चुरु में सांप्रदायिकता के हवाले से बीजेपी पर वार करने वाले राहुल इस बार भी विपक्षी पार्टी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल उद्योगपतियों और एसी में बैठने वाले लोगों की राजनीति करती है जबकि कांग्रेस आम आदमी के बारे में सोचती है.
राहुल गांधी ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी.
'इंडिया शाइनिंग का शिकार है बुंदेलखंड'
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने बुंदेलखंड की गरीबी से जोड़ते हुए भाषण शुरू किया, 'बुंदेलखंड ऐतिहासिक जगह है, मगर इंडिया शाइनिंग की राजनीति का शिकार बन चुका है. इंडिया शाइनिंग की राजनीति ने आपकी चीखों को नहीं सुना है.'
उन्होंने कहा, 'आपको याद होगा 2008 में बुंदेलखंड में सूखा पड़ा था. तब मैं यहां के दौरे पर आया था. मुझे मच्छरों ने अच्छी तरह काटा. गांव का पानी पिया, पेट खऱाब हुआ. अच्छी बात है. मुझे अच्छा लगा क्योंकि आपके नेता को पता होना चाहिए कि आप कैसे रहते हैं.'
'किसान के बेटों को गाड़ियों में देखना चाहती है कांग्रेस'
राहुल के भाषण की एक भावनात्मक अपील इस तरह थी, 'किसान खेत को अपना पसीना देता रहता है. पसीना गिरता है टप टप टप. वह टीवी देखता है तो उसे चमकता हुआ जहाज दिखाई देता है. सूट पहने हुए लोग दिखते हैं. वह खुद से पूछता है कि मेरा बेटा छोड़ो, मेरा पोता भी कभी ऐसी गाड़ियों में घूम पाएगा? कांग्रेस पार्टी वाकई चाहती है कि आप एक दिन उन गाड़ियों में घुसें.'
'एयरपोर्ट से नहीं भरता पेट'
राहुल ने कहा कि कांग्रेस आम आदमी और उसके अधिकारों की बात करती है और जब कांग्रेस की सरकार आएगी तो बुंदेलखंड की आवाज पूरे देश में सुनी जाएगी. उन्होंने कहा, 'हमने बीजेपी से ज्यादा एयरपोर्ट बनाए हैं लेकिन एयरपोर्ट लोगों को खाना नहीं दे सकते. हमने गरीबों के लिए भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर भी लंबी लड़ाई लड़ी है.'
'दिल्ली के पैसे से कुआं नहीं, घर बनवाते हैं BJP वाले'
राहुल ने एक बार फिर 'पूरी रोटी खाएंगे, कांग्रेस को लाएंगे' का नारा दोहराया. सभा में आई भीड़ से जोर से पूछा कि खाद्य सुरक्षा बिल के बाद उन्हें कितने रुपये में अनाज मिलेगा.
बीजेपी पर खाद्य बिल में अड़ंगा लगाने का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा, 'जब गरीब भोजन मांगता है तो बीजेपी के लोग कहते हैं भैया पैसा कहां से आएगा. हम बुंदेलखंड के लिए पैसा भेजते हैं तो बीजेपी के लोग आपको कुआं नहीं देते, अपने बड़े-बड़े घर बना लेते हैं.'
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...