Thursday, 31 October 2013

हजार जवानों संग जाएंगे बिहार नीतीश से टूटा मोदी का भरोसा!

पटना के गांधी मैदान में हुई ‘हुंकार रैली’ के बाद मोदी एक बार फिर बिहार दौरे पर जा रहे हैं। मोदी पटना धमाकों में मारे गए लोगों के परिजनों और घायलों से मुलाकात करेंगे। मोदी के बिहार दौरे के मद्देनजर एक एडीजी, 2 डीआईजी, 12 डीएसपी और 1 हजार एसटीएफ के जवान गुजरात से बिहार पहुंच रहे हैं। गांधी मैदान में धमाके होने के बाद मोदी के आज के दौरे को लेकर बिहार पुलिस भी काफी सतर्कता बरत रही है।
बिहार के चीफ सेक्रेटरी ने डीजीपी और होम सेक्रेटरी के साथ बैठक की। सुरक्षा में किसी तरह की चूक ना हो इसके मद्देनजर कई निर्देश दिए गए हैं। इन सभी सुरक्षा के अलावा बिहार बीजेपी की ओर से भारी पैमाने पर प्राइवेट सुरक्षा गार्ड मंगवाए गए हैं। मोदी के आज रात 11 बजे तक पटना पहुंचने की खबर है। वो स्पेशल विमान से पटना जाएंगे। मोदी स्टेट गेस्ट हाउस में रुकेंगे। दोपहर 12 बजे के बाद बिहार पुलिस गेस्ट हाउस की सुरक्षा में तैनात हो जाएगी। तब तक गुजरात पुलिस के लोग भी मोदी की सुरक्षा के लिए पहुंच जाएंगे।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...