राहुल गांधी की युवा ब्रिगेड में शामिल अजमेर सांसद सचिन पायलट जी की प्रेम कहानी पूरी तरह फिल्मी है। हां फिल्मी, फिल्मी इसलिए कि इसमें लड़का हिंदू है, लड़की मुस्लिम
है, दोनों मिलते हैं। पढ़ाई के दौरान विदेश में हुई मुलाकात प्रेम में बदल
जाती है। दोनों शादी का फैसला करते हैं और जब ये बात अपने परिवार वालों को
बताते हैं तो कोहराम मच जाता है। लड़का अगर एक बड़े राजनेता का बेटा है तो
लड़की भी उस परिवार से जहां से
एक, दो नहीं, तीन-तीन लोग मुख्यमंत्री बने।
राहुल गांधी की युवा ब्रिगेड में शामिल अजमेर सांसद सचिन पायलट
की शादीशुदा जिदगी में तूफान की खबरें आ रही हैं। खबर है कि केंद्रीय
मंत्री पायलट की पत्नी अपने पिता फारुख अब्दुल्ला के घर रहने चली गई
हैं। अंग्रेजी अखबार 'डीएनए' में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सचिन और सारा के
बीच दूरियां बढ़ने लगी हैं। राजस्थान के इस कद्दावर नेता की शादी में भी
काफी हंगामा हुआ था। सचिन और सारा की प्रेम कहानी पूरी तरह फिल्मी है।