छात्र सैनिक स्कूल के सामने पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उसे घेर लिया। गाली-गलौज करते हुए बदमाशों ने छात्र की पिटाई करते हुए उसका मोबाइल फोन व जेब में रखे 1,000 रुपये छीन लिए। छात्र ने शोर मचाया तो राहगीर दौड़े।
हालांकि, तब तक बाइक सवार बदमाश फर्राटा भरते हुए हाइडिल नहर की तरफ भाग गए। छात्र का कहना है कि बदमाशों में से एक ने अपना नाम सुशील यादव बताते हुए पुलिस से शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है।
बनाई थी फर्जी आईडी
पीड़ित छात्र के मुताबिक सुशील ने ही दिव्या शर्मा के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बना रखी है। जानकारी के अनुसार फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर वह छात्रों को अपने जाल में फंसाकर बुलाता है और फिर लूटपाट करता है। सरोजनीनगर थाना प्रभारी राम नरेश यादव ने बताया कि छात्र को बुलाने और मारपीट करके मोबाइल व रुपये छीनने की सूचना आई थी।
पुलिस टीम मौके पर भेजी गई थी लेकिन कोई मिला नहीं। अगर कोई शिकायत करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।