खास यह कि इश्किया में विद्या बालन थीं और इस सीक्वेल में माधुरी
दीक्षित. इसलिए हर कोई उनके इस लुक को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहा था.
माधुरी के चेहरे में वही कशिश बरकरार है, जिसके लिए उन्हें पहचाना जाता है.
वैसे भी लंबे समय बाद वे फिल्मों में वापसी कर रही हैं.
खास यह है कि फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक चौबे ने तो कभी फिल्म के सीक्वल
के बारे में सोचा भी नहीं था, लेकिन विशाल भारद्वाज ने इसे परदे पर उतारने
का काम किया है. अभिषेक कहते हैं, 'मैं एक और इश्किया नहीं बनाना चाहता
था. विशाल चाहते थे. मैंने पूछा कि स्टोरी कहां है? फिर काफी बातचीत के बाद
आइडिया निकला और फिल्म बनाने का फैसला लिया गया. आप यकीन मानिए कि यह
इश्किया से डेढ़ गुणा ज्यादा मजेदार होगी.'