इंटरनेट पर अब तक का सबसे बड़ा हमला हुआ है. इस कारण दुनियाभर में लाखों लोगों का इंटरनेट कनेक्शन और उसकी स्पीड प्रभावित हुई है. यह हमला इंटरनेट फर्म स्पैमहौज के जेनेवा स्थित इंटरनेट मुख्यालय में बदला लेने की नीयत से किया गया है. लेकिन इसका असर अब अन्य वेबसाइटों पर भी पड़ रहा है और नतीजतन ईमेल जैसी सेवाएं प्रभावित होने लगी हैं.
इस हमले के नतीजे से दुनियाभर में इंटरनेट की गति धीमी पड़ गई है. साइबर विशेषज्ञों के मुताबिक यह इंटरनेट पर अब तक का सबसे बड़ा हमला है. फिलहाल स्पैमहौज के इंजीनियर इस साइबर अटैक से निपटने में लगे हैं. अमेरिकी मिलिट्री एजेंसी ने साइबर और न्यूक्लियर अटैक को अभी के समय में आतंकवाद से भी बड़ी चुनौती माना है.
संकट - समुद्र के भीतर इंटरनेट केबल कटने से हुई समस्या रफ्तार पर ब्रेक
मिस्र के तटीय इलाके में समुद्र के भीतर केबल कटने से सुस्त पड़ा इंटरनेट
केबल को जोडऩे में लग सकता है एक महीना, स्पीड हुई 3-5 फीसदी क
बीएसएनएल की सेवाओं पर पड़ा असर - शुक्रवार को संचार एवं सूचना
प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि अभी इंटरनेट स्पीड पर बेहद कम असर पड़ा है। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल की दक्षिण राज्यों में सेवाओं पर कुछ असर पड़ा है। सिब्बल ने कहा कि उत्तर भारत में अधिकांश सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ा है। गौरतलब है, भारत के अलावा दुनिया भर के देशों में एक स्पैम फाइटिंग ग्रुप और होस्टिंग फर्म के बीच जारी विवाद के चलते इंटरनेट सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं।सोमवार से भारत में इंटरनेट की रफ्तार और ज्यादा धीमी होने की आशंका है। मिस्र के तटीय इलाके में समुद्र के भीतर इंटरनेट केबल के कटने के चलते यह समस्या उत्पन्न हुई है।
लेकिन, जानकारों का कहना है कि फिलहाल अवकाश का माहौल होने के चलते इंटरनेट का इस्तेमाल कम हो रहा है। लेकिन, सोमवार से जैसे ही सभी प्रतिष्ठान इंटरनेट का सामान्य इस्तेमाल शुरू करेंगे तो इंटरनेट की स्पीड बेहद कम हो सकती है।
इस इंटरनेट केबल को जोडऩे में अगले 20-30 दिन का समय लग सकता है। शुक्रवार को इंटरनेट की स्पीड में 3-5 फीसदी की कमी बताई जा रही है। लेकिन, सोमवार से स्पीड के बेहद कम हो जाने की आशंका उत्पन्न हो गई है।
एसोसिएशन ऑफ इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट राजेश छरिया ने 'बिजनेस भास्कर' को बताया कि फिलहाल भारत में इंटरनेट की स्पीड में 3-4 फीसदी की कमी महसूस की जा रही है। लेकिन, सोमवार से त्योहारी मौसम खत्म होने के बाद इंटरनेट उपयोग सामान्य होने पर स्पीड और भी कम होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि टेलीकॉम कंपनियों ने अटलांटिक से आने वाले ट्रैफिक को पेसेफिक की तरफ डायवर्ट कर दिया है।
लेकिन, हमारी कनेक्टिविटी पेसेफिक से इतनी नहीं है कि पूरे ट्रैफिक को झेल सके। लिहाजा, सोमवार से इंटरनेट की स्पीड में और ज्यादा कमी आने का अंदेशा है। वहीं, शुक्रवार को संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि अभी इंटरनेट स्पीड पर बेहद कम असर पड़ा है।
उन्होंने बताया कि बीएसएनएल की दक्षिण राज्यों में सेवाओं पर कुछ असर पड़ा है। सिब्बल ने कहा कि उत्तर भारत में अधिकांश सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ा है।गौरतलब है, भारत के अलावा दुनिया भर के देशों में एक स्पैम फाइटिंग ग्रुप और होस्टिंग फर्म के बीच जारी विवाद के चलते इंटरनेट सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं
Saturday, 30 March 2013
वेबसाइट के लिए जारी कानूनी लड़ाई दिल्ली हाईकोर्ट में जीत
टाटा संस लिमिटेड तथा उसकी सहायक शाखा टाटा इंफोटेक लिमिटेड ने 'डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट टाटा इंफोटेक डॉट इन' नामक वेबसाइट के लिए जारी कानूनी लड़ाई दिल्ली हाईकोर्ट में जीत ली है।
हाईकोर्ट ने अर्नो पालमैन को इस वेबसाइट का उपयोग करने से रोक दिया है।जस्टिस एम. एल. मेहता ने अपने फैसले में कहा कि अर्नो पालमैन, उनके नौकरों, एजेंट व उनसे संबंधित सभी पक्षों को डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट टाटा इंफोटेक डॉट इन नाम की वेबसाइट के जरिए किसी भी तरह का कारोबार करने या कारोबारी गतिविधियों में शामिल होने से रोका जाता है। फैसले के मुताबिक अर्नो पालमैन द्वारा इससे मिलते-जुलते या भ्रामक नामों या सेवाओं का उपयोग भी नहीं किया जा सकेगा।
इसके साथ ही कोर्ट ने की-सिस्टम्स जीएमबीएच (इंटरनेट वेबसाइट एड्रेस के लिए एक अंतरराष्ट्रीय रजिस्ट्रार) से भी कहा है कि अर्नो पालमैन से उनको दिया गया डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट टाटा इंफोटेक डॉट इन वेबसाइट एड्रेस वापस ले लिया जाए
Wednesday, 27 March 2013
दुनिया के कई देशों में इंटरनेट की धीमी रफ्तार से इंटरनेट यूजर्स काफी परेशान
Add caption |
दरअसल, इसकी वजह स्पैम से लड़ने वाली आर्गेनाइजेशन में आया मतभेद बताया जा रहा है। इस वजह से आशंका जताई जा रही है कि इंटरनेट पर साइबर अटैक हो सकता है। आशंका यह भी है कि यदि इससे जल्द ही न निपटा गया तो जल्द ही कई देशों में बैंकों समेत कई अन्य सुविधाएं बाधित हो जाएंगी। इतना ही नहीं कई बैंकों के अकाउंटों के पासवर्ड भी हैक हो जाने की संभावना है। पांच देशों की साइबर पुलिस इसकी जांच में जुटी है। इस वजह से दुनिया के कई देशों में इंटरनेट की धीमी रफ्तार से इंटरनेट यूजर्स काफी परेशान हैं।
यदि इससे जल्द निजाद न पाई गई तो दुनिया के कई देशों को बड़ा नुकसान होने की पूरी संभावना है। दुनिया भर में हैकर्स इस परेशानी का पूरा फायदा हैकर्स उठाने की ताक में बैठे हैं। बैंकों के अकाउंट और पासवर्ड हैक होने की चिंता ने कई बैंकों की पेशानी पर लकीरें खींच दी है
इंटरनेट पर ब़डा अटैक, दुनियाभर में मचा ह़डकंप
Monday, 25 March 2013
रतन टाटा, मुकेश अंबानी, मार्क जुकरबर्ग को आज कौन नहीं जानता
हर इंसान सफल होना चाहता है. लेकिन इसके लिए कोई जादू की छड़ी आज तक बनी नहीं. ना ही कोई जिन्न हुआ जो आपकी आज्ञा मान ले और आपको रातों-रात सफल बना दे. यह ऐसी चीज है, जिसके लिए आपको कड़ी मेहनत और लगन की जरूरत होती है. तभी आपकी सफलता और उसके लिए किए गए संघर्ष की कहानियां लोग सुनते-सुनाते हैं, पढ़ते हैं.
रतन टाटा, मुकेश अंबानी, मार्क जुकरबर्ग को आज कौन नहीं जानता? टाटा को इंडियन कंपनी से मल्टी-नेशनल कंपनी बनाने का श्रेय रतन टाटा को ही जाता है. भारत के सबसे धनी इंसान मुकेश अंबानी को अपने पिता की कपड़ा कंपनी को भारत की सबसे बड़ी कंपनी बनाने के लिए जाना जाता है. दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेट्वर्किंग साइट फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग अब इतने फेमस हो चुके हैं कि उन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं. लेकिन क्या ये सारे लोग पैदा होते ही सफलता का स्वाद चख चुके थे? या इनकी सफलता के पीछे इनका संघर्ष, इनका परिश्रम और इनकी लगन है?
दुनिया में हर कोई पैसा कमाना चाहता है और इसके लिए अलग-अलग तरीकों से कोशिशें भी करता है। इनमें से कई कोशिशें इस हद तक कामयाब हो जाती हैं कि लोग पैसों की कायनात के राजा तक बन जाते हैं। हम बात कर रहे हैं, दौलत के मामले में दुनिया पर राज कर रहे लोगों की।
वैसे तो दुनिया में अरबपतियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, लेकिन इनमें से भी चंद लोगों का नाम ही फोब्र्स की सूची में दुनिया के सबसे धनी लोगों में शामिल है।
दुनिया के पांच सबसे धनी लोगों की संपत्ति के आगे भारत के टाटा से लेकर बिरला तक-अंबानी से माल्या तक सबका कद बौना ही लगता है। दुनिया के सबसे दौलतमंद इंसान (कॉलरेस स्लिम - 3.79 लाख करोड़) की संपत्ति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अगर मुकेश अंबानी (1.15 लाख करोड़) और कुमार बिरला (42900 करोड़) की दौलत को भी जोड़ दिया जाए, तो भी इस एक आदमी की बादशाहत खत्म नहीं की जा सकती है
देश में अमीर लोगों पर ज्यादा टैक्स लगाने की बहस के बीच मशहूर उद्योगपति अजीम प्रेमजी ने इस विचार का समर्थन किया है। प्रेम जी का कहना है कि इसमें कुछ गलत नहीं है कि अमीर लोगों पर ज्यादा टैक्स लगाया जाए। अजीम प्रेम जी का पूरा नाम अजीम हाशिम प्रेम जी है।
अन्ना हजारे को संजय दत्त की मुन्ना भाई एमबीबीएस की 'गांधीगिरी' दिखाएं।
ऐक्टर संजय दत्त को सजा से
माफी दिलवाने के लिए चल रही मुहिम की राह में सबसे बड़े रोड़ा बनकर सामने
आए हैं गांधीवादी अन्ना हजारे। अन्ना हजारे इस पक्ष में नहीं हैं कि संजय
दत्त को माफी दी जाए। उन्होंने कहा है कि न्यायपालिका ने अपना फैसला सुना
दिया है। अदालती फैसले में हस्तक्षेप करना उचित नहीं होगा। वहीं, कांग्रेस
महासचिव संजय दत्त की माफी की मुहिम में कूद गए हैं। उन्होंने कहा है कि
संजय दत्त एक अच्छे परिवार से हैं और उन्होंने जो भी किया वह अनजाने में
किया। संजय को माफी मिलनी चाहिए।
संजय दत्त को माफी के मुद्दे पर अन्ना हजारे ने सुप्रीम कोर्ट के 21 मार्च को संजय दत्त को आर्म्स ऐक्ट के तहत दोषी ठहराए जाने और 5 साल की सजा को वैध ठहराया था। बहरहाल, अन्ना ने यह भी कहा कि उन्हें प्रेम करने वाले लोगों का उनके लिए माफी मांगने का अधिकार है।
संजय को माफ कर देना चाहिए: दिग्विजय
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह संजय दत्त को माफी दिए जाने के पक्ष में हैं। एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह संजय दत्त से पूरी हमदर्दी रखते हैं। दिग्विजय सिंह ने कहा कि संजय आदतन अपराधी नहीं है। उन्हें ऐसा लगता था कि मुसलमानों को मदद की वजह से उनके पिता की जान को खतरा है, इसीलिए उन्होंने हथियार रखे। दिग्विजय ने कहा कि जब संजय ने यह अपराध किया था तब वह अनजान थे। घटना के वक्त संजय की उम्र 33 साल थी।
काटजू पर भड़के जेठमलानी
जाने-माने वकील महेश जेठमलानी ने बॉलिवुड ऐक्टर संजय दत्त को माफी देने की मांग पर प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मार्कंडेय काटजू आलोचना की है। उन्होंने कहा कि जस्टिस काटजू को शोभा नहीं देता कि वह संजय दत्त को 1993 के मुंबई बम विस्फोट मामले से बरी कराने में इतनी जल्दबाजी दिखाएं।
संजय की सजा पर इतनी हायतौबा क्यों: संघ
राष्ट्रीय स्वंसेवक संघ (आरएसएस) ने भी ऐक्टर संजय दत्त को मिली सजा पर मचाई जा रही 'हायतौबा' की आलोचना करते हुए कहा कि असल में उन्हें कम सजा मिली है। संघ के मुखपत्र 'पांचजन्य' में छपे संपाकीय लेख में यह कहा गया है। एक तरफ तो पीड़ितों के परिजन हैं जो इस फैसले को पढ़ रहे हैं, जिससे पिछले 2 दशक से पनप रहा उनका आक्रोश शांत हो सके। दूसरी तरफ वे लोग हैं जो इस ऐक्टर के लिए हायतौबा मचा रहे हैं।
गौरतलब है कि संजय दत्त की सजा की माफी के लिए सबसे पहले प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन जस्टिस (रिटायर्ड) मार्कंडेय काटजू ने महाराष्ट्र के राज्यपाल के शंकरनारायणन से माफी देने की अपील की है। काटजू ने संविधान के अनुच्छेद-161 के तहत यह कहते हुए संजय की सजा माफ किए जाने की मांग की है कि उन्हें 1993 के धमाकों में किसी भूमिका के लिए दोषी करार नहीं दिया गया है और उन्होंने बहुत कष्ट झेले हैं।
संजय दत्त को माफी के मुद्दे पर अन्ना हजारे ने सुप्रीम कोर्ट के 21 मार्च को संजय दत्त को आर्म्स ऐक्ट के तहत दोषी ठहराए जाने और 5 साल की सजा को वैध ठहराया था। बहरहाल, अन्ना ने यह भी कहा कि उन्हें प्रेम करने वाले लोगों का उनके लिए माफी मांगने का अधिकार है।
संजय को माफ कर देना चाहिए: दिग्विजय
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह संजय दत्त को माफी दिए जाने के पक्ष में हैं। एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह संजय दत्त से पूरी हमदर्दी रखते हैं। दिग्विजय सिंह ने कहा कि संजय आदतन अपराधी नहीं है। उन्हें ऐसा लगता था कि मुसलमानों को मदद की वजह से उनके पिता की जान को खतरा है, इसीलिए उन्होंने हथियार रखे। दिग्विजय ने कहा कि जब संजय ने यह अपराध किया था तब वह अनजान थे। घटना के वक्त संजय की उम्र 33 साल थी।
काटजू पर भड़के जेठमलानी
जाने-माने वकील महेश जेठमलानी ने बॉलिवुड ऐक्टर संजय दत्त को माफी देने की मांग पर प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मार्कंडेय काटजू आलोचना की है। उन्होंने कहा कि जस्टिस काटजू को शोभा नहीं देता कि वह संजय दत्त को 1993 के मुंबई बम विस्फोट मामले से बरी कराने में इतनी जल्दबाजी दिखाएं।
संजय की सजा पर इतनी हायतौबा क्यों: संघ
राष्ट्रीय स्वंसेवक संघ (आरएसएस) ने भी ऐक्टर संजय दत्त को मिली सजा पर मचाई जा रही 'हायतौबा' की आलोचना करते हुए कहा कि असल में उन्हें कम सजा मिली है। संघ के मुखपत्र 'पांचजन्य' में छपे संपाकीय लेख में यह कहा गया है। एक तरफ तो पीड़ितों के परिजन हैं जो इस फैसले को पढ़ रहे हैं, जिससे पिछले 2 दशक से पनप रहा उनका आक्रोश शांत हो सके। दूसरी तरफ वे लोग हैं जो इस ऐक्टर के लिए हायतौबा मचा रहे हैं।
गौरतलब है कि संजय दत्त की सजा की माफी के लिए सबसे पहले प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन जस्टिस (रिटायर्ड) मार्कंडेय काटजू ने महाराष्ट्र के राज्यपाल के शंकरनारायणन से माफी देने की अपील की है। काटजू ने संविधान के अनुच्छेद-161 के तहत यह कहते हुए संजय की सजा माफ किए जाने की मांग की है कि उन्हें 1993 के धमाकों में किसी भूमिका के लिए दोषी करार नहीं दिया गया है और उन्होंने बहुत कष्ट झेले हैं।
Wednesday, 13 March 2013
दीवार करेगी बात इंटरनेट से
इंटरनेट के आदी लोगों के लिए अब नई तकनीक किसी वरदान से कम नहीं। दिन-रात ऑनलाइन रहने वाले लोगों के लिए अब घर की सारी दीवारें ही किसी स्क्त्रीन की तरह काम करेंगी। इन दीवारों पर आप ऑनलाइन स्क्त्रीन की तरह काम कर सकते हैं। इस वॉल पर फेसबुक अपडेट से लेकर आदमकद आकार में मित्रों से लाइव चैटिंग भी होगी।
एक स्पैनिश डिजाइन एजेंसी थिंक बिग फैक्टरी के निदेशक क्यूरस मॉन्स ने बताया कि इस ओपनआर्च प्रणाली का हार्डवेयर पूरी तरह से बनकर तैयार है लेकिन सॉफ्टवेयर पर चालीस फीसद काम ही पूरा हुआ है। यह स्पेनिश एजेंसी ही इस पूरे प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। अपने घर की इस डिजिटल दीवार को ऑनलाइन गतिविधियों के लिए आप कहीं से भी नियंत्रित कर सकते हैं। बोल कर या किसी शारीरिक गतिविधि से आप अपने निर्देशों को नियंत्रित कर सकते हैं। घर की हर चीज को संचार माध्यम के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि इस सबको चलाने के लिए घर में एक व्यक्ति की मौजूदगी जरूरी होगी। घर के किसी भी कोने से स्काइप को शुरू करते ही आप इस तकनीक की मदद से हाथ के इशारे से घर की बत्तियां जला-बुझा सकते हैं। किसी घरेलू उपकरण को ऑन कर सकते हैं और संगीत भी सुन सकते हैं। क्यूरस का कहना है कि ऐसा घर दिखने में कुछ अलग नहीं होगा। लेकिन तकनीक की मदद से दीवारें वो काम करेंगी जो आप अपने लैपटॉप, कंप्यूटर या मोबाइल स्क्त्रीन पर करते हैं। आप अपने लिविंग रूम में दीवारों पर सोशल नेटवर्किग साइट से लेकर मैग्जीन सर्फ करने से लेकर वीडियो गेम तक खेल सकते हैं। माइक्त्रोसाफ्ट के किनेक्ट कैमरे के जरिए प्रोटोटाइप तकनीक व्यक्ति की गतिविधियों को कैद करती है और उसके हिसाब से ही घर के अंदर दिशा-निर्देशों का संचार करती है। इस प्रणाली में प्रोजेक्टरों और सेंसरों की मदद से दीवार को स्क्त्रीन में परिवर्तित किया जाएगा।
Tuesday, 12 March 2013
चीन का भारत पर सबसे बड़ा साइबर हमला,
यह हमला मार्च के पहले हफ्ते में किया गया।
अखबार के मुताबिक चीनी हैकरों ने डीआरडीओ के कई कंप्यूटरों को हैक कर मिसाइल कार्यकर्मों से जुड़े अहम जानकारियों को चुराया। साथ ही हैकरों ने सुरक्षा मामले संबंधी कैबिनेट समिति की सुरक्षा से संबंधित फाइलें भी उड़ा ली।
सरकार के नेशनल टेक्निकल रिसर्च ओर्गोनाइजेशन (NTRO) ने प्राइवेट साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट के साथ मिलकर इस साइबर हमले का खुलासा किया है।
जांच के दौरान पता चला कि चीनी हैकरों ने डीआरडीओ के वरिष्ठ अधिकारी के इमेल आईडी को हैक कर इस घटना को अंजाम दिया गया। ईमले पर जो जानकारी आती वह कुछ सेकेंडों में चीनी सर्वर पर पहुंच रही थी।
चीनी हैकरों ने जो भी फाइल लीक की उसे चीन के गुआंगडोंग प्रांत के सर्वर पर अपलोड की गई हैं। जांच के दौरान यह भी पता चला है कि इन हैकरों ने अमेरिका, रूस और दक्षिण कोरिया की भी कई अहम फाइलों में भी सेंध लगाकर उड़ाने में कामयाब रहे हैं।
फेसबुक के असली निर्माता मार्क जुकरबर्ग नहीं भारतीय दिव्य नरेंद्र हैं,
सोशियल वेबवाइट एफबी यानी फेसबुक के यूजर्स में से एक फीसदी लोगों को यह पता नहीं होगा कि इसके फाउंडर मार्क जुकरबर्ग नहीं बल्कि अप्रवासी भारतीय दिव्य नरेंद्र है। मार्क ने तो उनके आइडिए को कॉपी करके एफबी बनाई थी।
भारतीय"बिना फेसबुक जिंदगी बेनूर"आज के युवाओं सोशियल वेबसाइट फेसबुक से कुछ ऎसा ही नजरिया रखते हैं। यही वजह है कि दुनिया की सबसे फेवरेट साइट्स में एफबी (फेसबुक) का नाम शुमार है। इसके फाउंडर के तौर पर मार्क जुकरबर्ग को दुनिया में ऎसी अनोखी प्रतिभा का धनी मान लिया गया है, जिन्होंने कॉलेज के दिनों में ही ऎसा कालजयी आविष्कार कर दिखाया।
उनके जीवन पर फिल्म भी बन चुकी है, जिसने सफलता के झंडे गाड़े हैं। लेकिन फेसबुक की असली सच्चाई जानकर आपको खासी हैरानी हो सकती है और खुशी भी। फेसबुक के असली निर्माता मार्क जुकरबर्ग नहीं बल्कि अप्रावासी भारतीय दिव्य नरेंद्र हैं, जिनके आइडिए को कॉपी कर मार्क ने फेसबुक बना डाली और दुनिया में शोहरत हासिल कर ली। फेसबुक के पीछे के इंडियन फेस को आइए जानें करीब से। महज 29 साल के दिव्य नरेंद्र अमरीका में रहने वाले अप्रावासी भारतीय हैं। उनके माता-पिता काफी समय पहले से अमरीका में ही आ बसे हैं। दिव्य का जन्म 18 मार्च 1982 को न्यूयार्क में हुआ था। जाहिर है कि दिव्य के पास भी अमरीकी नागरिकता है। उनके डॉक्टर पिता बेटे को भी डॉक्टर बनाना चाहते थे, लेकिन दिव्य इसके लिए तैयार नहीं थे। उनका सपना तो था उद्यमी बनने का। अपने दम पर दुनिया को कुछ कर दिखाने का। मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक को अपना बताकर दुनियाभर में विस्तार शुरू किया तो हंगामा हो गया। दिव्य और उनके दोस्तों ने कोर्ट में उनके खिलाफ केस ठोक दिया। दिव्य का कहना था कि यह उनका आइडिया था।
भारतीय"बिना फेसबुक जिंदगी बेनूर"आज के युवाओं सोशियल वेबसाइट फेसबुक से कुछ ऎसा ही नजरिया रखते हैं। यही वजह है कि दुनिया की सबसे फेवरेट साइट्स में एफबी (फेसबुक) का नाम शुमार है। इसके फाउंडर के तौर पर मार्क जुकरबर्ग को दुनिया में ऎसी अनोखी प्रतिभा का धनी मान लिया गया है, जिन्होंने कॉलेज के दिनों में ही ऎसा कालजयी आविष्कार कर दिखाया।
उनके जीवन पर फिल्म भी बन चुकी है, जिसने सफलता के झंडे गाड़े हैं। लेकिन फेसबुक की असली सच्चाई जानकर आपको खासी हैरानी हो सकती है और खुशी भी। फेसबुक के असली निर्माता मार्क जुकरबर्ग नहीं बल्कि अप्रावासी भारतीय दिव्य नरेंद्र हैं, जिनके आइडिए को कॉपी कर मार्क ने फेसबुक बना डाली और दुनिया में शोहरत हासिल कर ली। फेसबुक के पीछे के इंडियन फेस को आइए जानें करीब से। महज 29 साल के दिव्य नरेंद्र अमरीका में रहने वाले अप्रावासी भारतीय हैं। उनके माता-पिता काफी समय पहले से अमरीका में ही आ बसे हैं। दिव्य का जन्म 18 मार्च 1982 को न्यूयार्क में हुआ था। जाहिर है कि दिव्य के पास भी अमरीकी नागरिकता है। उनके डॉक्टर पिता बेटे को भी डॉक्टर बनाना चाहते थे, लेकिन दिव्य इसके लिए तैयार नहीं थे। उनका सपना तो था उद्यमी बनने का। अपने दम पर दुनिया को कुछ कर दिखाने का। मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक को अपना बताकर दुनियाभर में विस्तार शुरू किया तो हंगामा हो गया। दिव्य और उनके दोस्तों ने कोर्ट में उनके खिलाफ केस ठोक दिया। दिव्य का कहना था कि यह उनका आइडिया था।
फेसबुक होता फेल ,तो मै होता मामूली इंजीनियर : मार्क जुकरबर्ग
लन्दन।फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में उद्यमियों और कम्प्यूटर हैकरों के सलाना सम्मेलन स्टार्टअप स्कूल में अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि अगर फेसबुक सफल नहीं होता तो शायद माइक्रोसॉफ्ट में एक मामूली इंजीनियर के पद पर काम कर रहा होता।फेसबुक का उपयोग दुनिया के एक अरब अधिक लोग कर रहे हैं।
एक समाचार पत्र के साथ साक्षात्कार के दौरान जुकरबर्ग ने कहा कि यदि उनका आईडिया असफल हो जाता,तो वह सिएटल चले जाते। स्टैनफोड्र्स मेमोरियल हॉल में 1,700 श्रोताओं के सामने बीते शनिवार को जुकरबर्ग ने प्रौद्योगिकी वेंचर कैपिटल वाई कम्बिनेटर के सह-संस्थापक पॉल ग्राहम को बताया,मैं अगर इंजीनियर की नौकरी कर रहा होता तो माइक्रोसॉफ्ट के प्रति मेरे मन में काफी अधिक
एक समाचार पत्र के साथ साक्षात्कार के दौरान जुकरबर्ग ने कहा कि यदि उनका आईडिया असफल हो जाता,तो वह सिएटल चले जाते। स्टैनफोड्र्स मेमोरियल हॉल में 1,700 श्रोताओं के सामने बीते शनिवार को जुकरबर्ग ने प्रौद्योगिकी वेंचर कैपिटल वाई कम्बिनेटर के सह-संस्थापक पॉल ग्राहम को बताया,मैं अगर इंजीनियर की नौकरी कर रहा होता तो माइक्रोसॉफ्ट के प्रति मेरे मन में काफी अधिक
Sunday, 10 March 2013
100 Keyboard shortcuts
The General Shortcuts
We’ll kickoff the list with some really general shortcuts that you often used.
CTRL+C (Copy)
CTRL+X (Cut)
CTRL+V (Paste)
CTRL+Z (Undo)
Delete (Delete)
Shift+Delete (Delete the selected item permanently without placing the item in the Recycle Bin)
CTRL while dragging an item (Copy the selected item)
CTRL+Shift while dragging an item (Create a shortcut to the selected item)
F2 key (Rename the selected item)
CTRL+RIGHT ARROW (Move the insertion point to the beginning of the next word)
CTRL+LEFT ARROW (Move the insertion point to the beginning of the previous word)
CTRL+DOWN ARROW (Move the insertion point to the beginning of the next paragraph)
CTRL+UP ARROW (Move the insertion point to the beginning of the previous paragraph)
CTRL+Shift with any of the arrow keys (Highlight a block of text)
Shift with any of the arrow keys (Select more than one item in a window or on the desktop, or select text in a document)
CTRL+A (Select all)
F3 key (Search for a file or a folder)
We’ll kickoff the list with some really general shortcuts that you often used.
CTRL+C (Copy)
CTRL+X (Cut)
CTRL+V (Paste)
CTRL+Z (Undo)
Delete (Delete)
Shift+Delete (Delete the selected item permanently without placing the item in the Recycle Bin)
CTRL while dragging an item (Copy the selected item)
CTRL+Shift while dragging an item (Create a shortcut to the selected item)
F2 key (Rename the selected item)
CTRL+RIGHT ARROW (Move the insertion point to the beginning of the next word)
CTRL+LEFT ARROW (Move the insertion point to the beginning of the previous word)
CTRL+DOWN ARROW (Move the insertion point to the beginning of the next paragraph)
CTRL+UP ARROW (Move the insertion point to the beginning of the previous paragraph)
CTRL+Shift with any of the arrow keys (Highlight a block of text)
Shift with any of the arrow keys (Select more than one item in a window or on the desktop, or select text in a document)
CTRL+A (Select all)
F3 key (Search for a file or a folder)
Saturday, 9 March 2013
यूजर्स एक नए लुक में दिखेंगे। फेसबुक
सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक रोज अपनी पहचान बनाने के लिए नए-नए प्रयोग कर रहा है। इसी प्रयोग के तहत अब उसके यूजर्स एक नए लुक में दिखेंगे। इसी कड़ी में कंपनी ने फेसबुक के नए वर्जन का ऐलान किया है। फेसबुक में अब नए टूल्स एड होने जा रहे हैं।सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने न्यूज फीड को एकदम नए रंग-रूप में लॉन्च कर दिया है। नया न्यूज फीड पुराने की तरह बोरिंग नहीं, एकदम आकर्षक और मनभावन है। मोबाइल पर आसानी से देखे जा सकने के लिए इसमें फोटो, म्यूजिक और गेम्स को ज्यादा जगह दी गयी है। फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकेरबर्ग ने सैन फ्रांसिस्को में न्यूज फीड के डिजाइन में किए गए बदलावों की जानकारी दी।
नए न्यूज फीड को यूजर्स अब अपनी निजी न्यूज साइट की तरह उपयोग कर सकेंगे, जिसमें बड़ी तस्वीरों के साथ हर काम की बात होगी। नए डिजाइन में न्यूज फीड को ज्यादा विजुअल लुक दिया गया है। नए न्यूज फीड के कंटेंट में तस्वीरों का हिस्सा 50 फीसदी होगा, जो अभी तक 25 फीसदी ही था। हालांकि, फेसबुक ने नए न्यूज फीड में रेवेन्यू जुटाने के लिए ऐड को भी प्रमुखता दी है, जिस कारण न्यूज फीड के नए अवतार में आपको विज्ञापन ज्यादा दिखेंगे।
Saturday, 2 March 2013
सोशल एंटरप्रिन्योरशिप से पैसा कमाया जा सकता है।
सोशल एंटरप्रिन्योरशिप
क्युमैन फंड की सीईओ जैकलीन नोवोग्रैत्ज के अनुसार, भारत नवीनता की प्रयोगशाला बनता जा रहा है। यहां के सामाजिक उद्यमियों के उत्पाद और सेवाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके हैं और पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफ्रीका आदि देशों में मदद कर रहे हैं। यह सफलता उस पुरानी धारणा को तोड़ रही है, जो सामाजिक उद्यम को परोपकार के पेशे के रूप में स्थापित करती है। इंडस्ट्री नामक सोशल एंटरप्राइज इंडस्ट्री की सहसंस्थापक और सामाजिक उद्यमी नीलम छिबर के अनुसार, यह परोपकार नहीं है। हम मार्केट सोल्यूशंस ढूंढ़ते हैं न कि कॉपरेरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी वाले समाधानों की खोज करते हैं। हम नियमित रूप से सोशल ऑडिट करते हैं। हम अपने कर्मचारियों के विकास के बारे में सोचते हैं और सामान्य व्यवसायों की तरह आगे बढ़ते हैं। सोशल एंटरप्रिन्योरशिप मॉडल सामूहिक उन्नति है, जहां दूसरों की मदद के साथ पैसा कमाया जा सकता है।
क्युमैन फंड की सीईओ जैकलीन नोवोग्रैत्ज के अनुसार, भारत नवीनता की प्रयोगशाला बनता जा रहा है। यहां के सामाजिक उद्यमियों के उत्पाद और सेवाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके हैं और पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफ्रीका आदि देशों में मदद कर रहे हैं। यह सफलता उस पुरानी धारणा को तोड़ रही है, जो सामाजिक उद्यम को परोपकार के पेशे के रूप में स्थापित करती है। इंडस्ट्री नामक सोशल एंटरप्राइज इंडस्ट्री की सहसंस्थापक और सामाजिक उद्यमी नीलम छिबर के अनुसार, यह परोपकार नहीं है। हम मार्केट सोल्यूशंस ढूंढ़ते हैं न कि कॉपरेरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी वाले समाधानों की खोज करते हैं। हम नियमित रूप से सोशल ऑडिट करते हैं। हम अपने कर्मचारियों के विकास के बारे में सोचते हैं और सामान्य व्यवसायों की तरह आगे बढ़ते हैं। सोशल एंटरप्रिन्योरशिप मॉडल सामूहिक उन्नति है, जहां दूसरों की मदद के साथ पैसा कमाया जा सकता है।
Friday, 1 March 2013
एडवरटाइजिंग दुनिया का सबसे बेहतरीन पेशा है।
अवस्थी
के लिए एडवरटाइजिंग दुनिया का सबसे बेहतरीन पेशा है। वे कहते हैं, यह
कम्युनिकेशंस, मानव संसाधन, इतिहास, कला, संस्कृति, मनोविज्ञान और
समाजशास्त्र का मिश्रण है। ओगिल्वी एंड माथर इंडिया में नेशनल क्रिएटिव
डायरेक्टर अभिजीत करीबन 450 लोगों की क्रिएटिव टीम का नेतृत्व करते हैं।
अभिजीत कहते हैं, एडवरटाइजिंग में मेरा प्रवेश संयोगवश हुआ था, लेकिन वही
मेरे लिए सबसे सही रास्ता था। आईटीबीएचयू से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी
करने के बाद मैंने स्टील प्लांट में काम किया। यह मुझे पसंद नहीं आया और
मैंने छोड़ दिया। उसके बाद 1996 तक मैंने अपना हाथ टेक्सटाइल डाइंग, ताश के
व माचिस के निर्यात और साड़ियों के व्यवसाय जैसे कामों में आजमाया। अब तक
इंजीनियरिंग काफी पीछे छूट चुकी थी और एमबीए की तरफ मेरा झुकाव नहीं था।
मैं खुद असमंजस में था कि क्या किया जाए और क्या नहीं। बस एक बात मैं जानता
था कि मुझे रचनात्मक ढंग से सोचना पसंद था और मैंने काफी कुछ पढ़ा भी था।
विज्ञापन फिल्म निर्माता प्रसून पांडे और पीयूष पांडे के साथ मिलकर मैं घंटों
विज्ञापन फिल्म निर्माता प्रसून पांडे और पीयूष पांडे के साथ मिलकर मैं घंटों
Subscribe to:
Posts (Atom)