नए न्यूज फीड को यूजर्स अब अपनी निजी न्यूज साइट की तरह उपयोग कर सकेंगे, जिसमें बड़ी तस्वीरों के साथ हर काम की बात होगी। नए डिजाइन में न्यूज फीड को ज्यादा विजुअल लुक दिया गया है। नए न्यूज फीड के कंटेंट में तस्वीरों का हिस्सा 50 फीसदी होगा, जो अभी तक 25 फीसदी ही था। हालांकि, फेसबुक ने नए न्यूज फीड में रेवेन्यू जुटाने के लिए ऐड को भी प्रमुखता दी है, जिस कारण न्यूज फीड के नए अवतार में आपको विज्ञापन ज्यादा दिखेंगे।
Saturday, 9 March 2013
यूजर्स एक नए लुक में दिखेंगे। फेसबुक
सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक रोज अपनी पहचान बनाने के लिए नए-नए प्रयोग कर रहा है। इसी प्रयोग के तहत अब उसके यूजर्स एक नए लुक में दिखेंगे। इसी कड़ी में कंपनी ने फेसबुक के नए वर्जन का ऐलान किया है। फेसबुक में अब नए टूल्स एड होने जा रहे हैं।सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने न्यूज फीड को एकदम नए रंग-रूप में लॉन्च कर दिया है। नया न्यूज फीड पुराने की तरह बोरिंग नहीं, एकदम आकर्षक और मनभावन है। मोबाइल पर आसानी से देखे जा सकने के लिए इसमें फोटो, म्यूजिक और गेम्स को ज्यादा जगह दी गयी है। फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकेरबर्ग ने सैन फ्रांसिस्को में न्यूज फीड के डिजाइन में किए गए बदलावों की जानकारी दी।