टाटा संस लिमिटेड तथा उसकी सहायक शाखा टाटा इंफोटेक लिमिटेड ने 'डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट टाटा इंफोटेक डॉट इन' नामक वेबसाइट के लिए जारी कानूनी लड़ाई दिल्ली हाईकोर्ट में जीत ली है।
हाईकोर्ट ने अर्नो पालमैन को इस वेबसाइट का उपयोग करने से रोक दिया है।जस्टिस एम. एल. मेहता ने अपने फैसले में कहा कि अर्नो पालमैन, उनके नौकरों, एजेंट व उनसे संबंधित सभी पक्षों को डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट टाटा इंफोटेक डॉट इन नाम की वेबसाइट के जरिए किसी भी तरह का कारोबार करने या कारोबारी गतिविधियों में शामिल होने से रोका जाता है। फैसले के मुताबिक अर्नो पालमैन द्वारा इससे मिलते-जुलते या भ्रामक नामों या सेवाओं का उपयोग भी नहीं किया जा सकेगा।
इसके साथ ही कोर्ट ने की-सिस्टम्स जीएमबीएच (इंटरनेट वेबसाइट एड्रेस के लिए एक अंतरराष्ट्रीय रजिस्ट्रार) से भी कहा है कि अर्नो पालमैन से उनको दिया गया डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट टाटा इंफोटेक डॉट इन वेबसाइट एड्रेस वापस ले लिया जाए