लगता है कि विवादों की मल्लिका यानी कि सेक्स बम मल्लिका शेरावत जो
चाहती थीं वह हो गया क्योंकि उनका मकसद हंगामा खड़ा ही करना था सो उन्होंने
कर ही डाला। अब आप पूछेंगे कि कैसे तो सुनिये मैडम मल्लिका शेरावत ने कान
फिल्म महोत्सव में भारत को लेकर उल्टा-सीधा क्या बोला? ट्विटर पर उनकी
इज्जत का जनाजा निकाल गया। मल्लिका को तो उन लोगों ने भी लताड़ लगायी जो
खुद अपने भद्दे कमेंट के कारण आये दिन आलोचनाओं की शिकार होती रहती हैं।
मल्लिका के लिए बिकनी गर्ल पूनम पांडे ने ट्विटर पर लिखा है कि अगर मल्लिका
को भारत पाखंडी लगता है तो इतना वो जान लें कि इसी पाखंडी भारत के कारण
मल्लिका रातों रात स्टार बनी थीं।
तो वहीं न्यूड होने को हर पल तैयार रहने वाली कामासूत्र गर्ल शर्लिन चोपड़ा
ने ट्विट किया है कि अगर सही में भारत में महिलाओं की दुर्दशा होती तो
उनके जैसे लोग भारत से आगे निकलकर काम नहीं कर पाते।
इन दोनों की टिप्पणी से पहले पूर्व विश्वसुंदरी प्रियंका चोपड़ा ने भी कहा
था कि मैं इस बात से बिल्कुल इत्तफाक नहीं रखती हूं और जिस किसी भी ने भी
इस तरह के शब्दों का प्रयोग देश के लिए किया है उसे अपनी इस करनी पर शर्म
आनी चाहिए। भारत महान हैं, यहां नारी की पूजा होती है, लोगों की सोच बदली
है, लड़कियां आज पढ़ लिख रही हैं, अपने दम पर खड़ी हैं।
Friday, 31 May 2013
अव फेसबुक पर यह जानना हुआ आसान कि कौन है रियल और कौन है फेक।
फेसबुक पर कौन क्या है, जानना बहुत ही मुश्किल था. अब तक, पर अब नहीं.
फेसबुक ने भी ट्विटर की तरह वेरिफाइड अकाउंट्स या पेज की शुरुआत कर दी है.
अब आपको यह माथा-पच्ची करने की जरुरत नहीं कि जिस स्टार को आप फॉलो कर रहे
हैं, वह रियल है या फेक?
फेसबुक ने अपनी वेरिफाइड स्टेटस सर्विस अभी सिर्फ सिमित लोगों तक रखी
है. यह पब्लिक फिगर, सेलेब्रिटी, सरकारी अधिकारी, बड़े ब्रांड्स और कुछ
जर्नलिस्ट्स को यह सुविधा दी गई
Wednesday, 29 May 2013
धकधक गर्ल ने कहा, धर्मेन्द्र जैसा हैंडसम व्यक्ति मैंने नहीं देखा है.
धकधक गर्ल ने कहा, मेरा ऐसा मानना है कि सिल्वर स्क्रीन पर धर्मेन्द्र जैसा
हैंडसम व्यक्ति मैंने नहीं देखा है. मैं उनकी डांसिग स्टाइल की भी बहुत
बड़ी फैन हूं. हमलोग फिल्मों में कई डांस स्टेप कर दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना
पाते हैं लेकिन धर्मेन्द्र ने अपने केवल एक स्टेप के जरिए दर्शकों के दिलों
पर विशिष्ट पहचान बनाई है. डासिंग क्वीन माधुरी दीक्षित डासिंग रियालिटी
शो झलक दिखला जा की जज बनी हैं.
इस शो के शुरुआती दो ऐपिसोड में धर्मेन्द्र दिखाई देंगे. झलक दिखला जा एक जून से शुरू होगा. वर्ष 1975 में प्रदर्शित फिल्म प्रतिज्ञा में मैं जट यमला पगला दीवाना के
गाने पर किया धर्मेन्द्र का डांसिग स्टेप आज भी लोगों को बेहद पसंद आता है.
सत्तर के दशक में हुए एक सव्रेक्षण के दौरान धर्मेन्द्र को
विश्व के हैंडसम व्यक्तिव में शामिल किया गया था. धर्मेन्द्र के प्रभावी
व्यक्तिव के कायल अभिनय सम्राट दिलीप कुमार भी हैं.
दिलीप कुमार ने धर्मेन्द्र की बड़ाई करते हुए एक बार कहा था, जब कभी मैं
खुदा के दर पर जाउंगा, मैं बस यही कहूंगा, मुझे आपसे केवल एक शिकायत है,
आपने मुझे धम्रेन्द्र जैसा हैंडसम व्यक्ति क्यों नहीं बनाया.
पट्टाभिरमण और उनकी पत्नी नारायणमूर्ति को भगवान की तरह पूजते हैं
पट्टाभिरमण और उनकी पत्नी नारायणमूर्ति को भगवान की तरह पूजते हैं आज एन आर नारायणमूर्ति अनेक लोगों के आदर्श हैं। चेन्नई के एक कारोबारी पट्टाभिरमण कहते हैं कि उन्होंने जो भी कुछ कमाया है वह मूर्ति की कंपनी इंफोसिस के शेयरों की बदौलत और उन्होंने अपनी सारी कमाई इंफोसिस को ही दान कर दी है। पट्टाभिरमण और उनकी पत्नी नारायणमूर्ति को भगवान की तरह पूजते हैं और उन्होंने अपने घर में मूर्ति का फोटो भी लगा रखा है। उन्हें पद्म श्री, पद्म विभूषण और ऑफीसर ऑफ द लेजियन ऑफ ऑनर- फ्रांस सरकार के सम्मानों से अलंकृत किया जा चुका है। इस सूची में शामिल अन्य नाम थे-बिल गेट्स,स्टीव जाब्स तथा वारेन वैफ़े। हालांकि नारायण मूर्ति अब अवकाश ग्रहण कर चुके हैं लेकिन वे इन्फ़ोसिस के मानद चेयरमैन बने रहेंगे। (जन्म: 20 अगस्त, 1946) भारत की प्रसिद्ध सॉफ़्टवेयर कंपनी इन्फोसिस टेक्नोलॉजीज के संस्थापक और जानेमाने उद्योगपति हैं। उनका जन्म मैसूर में हुआ। आई आई टी में पढ़ने के लिए वे मैसूर से बैंगलौर आए, जहाँ 1967में इन्होंने मैसूर विश्वविद्यालय से बैचलर आफ इन्जीनियरिंग की उपाधि और1961 में आई आई टी कानपुर से मास्टर आफ टैक्नोलाजी (M.Tech) की उपाधि प्राप्त की। नारायणमूर्ति आर्थिक स्थिति सुदृढ़ न होने के कारण इंजीनियरिंग की पढ़ाई का खर्च उठाने में असमर्थ थे। उनके उन दिनों के सबसे प्रिय शिक्षक मैसूर विशवविद्यालय के डॉ. कृष्णमूर्ति ने नारायण मूर्ति की प्रतिभा को पहचान कर उनको हर तरह से मदद की। बाद में आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो जाने पर नारायणमूर्ति ने डॉ. कृष्णमूर्ति के नाम पर एक छात्रवृत्ति प्रारंभ कर के इस कर्ज़ को चुकाया। अपने कार्यजीवन का आरंभ नारायणमूर्ति ने पाटनी कम्प्यूटर सिस्टम्स (PCS), पुणे से किया। बाद में अपने दोस्त शशिकांत शर्मा और प्रोफेसर कृष्णय्या के साथ 1985 में पुणे में सिस्टम रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना की थी। 1981 मे नारायणमूर्ति ने इन्फ़ोसिस कम्पनी की स्थापना की। मुम्बई के एक अपार्टमेंट में शुरू हुयी इस कंपनी की प्रगति की कहानी आज दुनिया जानती है। सभी साथियों की कड़ी मेहनत रंग लाई और 1991मे इन्फ़ोसिस पब्लिक लिमिटेड कम्पनी में परिवर्तित हुई। 1999 में कम्पनी ने उत्कृष्टता और गुणवत्ता का प्रतीक SEI-CMM हासिल किया। 1999 में कंपनी ने एक नया इतिहास रचा जब इसके शेयर अमरीकी शेयर बाजार NASDAQ में रजिस्टर हुए। नारायणमूर्ति 1981 से लेकर 2002 तक इस कम्पनी के मुख्य कार्यकारी निदेशक रहे। 2002 में उन्होंने इसकी कमान अपने साथी नन्दन नीलेकनी को थमा दी, लेकिन फिर भी इन्फोसिस कम्पनी के साथ वे मार्गदर्शक के दौर पर जुड़े रहे। वे 1992 से1994तक नास्काम के भी अध्यक्ष रहे। सन 2007 में नारायण मूर्ति को विश्व का आठवां सबसे बेहतरीन प्रबंधक चुना गया।
Monday, 27 May 2013
यह कोड n29n29? लूट सकता है आपकी फेसबुक इज्जत
क्या है n29n29? यह एक कोड है, जिसे वीडियो के साथ एम्बेड किया गया है।
यदि आप फेसबुक फीड में यदि कोई भी अश्लील वीडियो देखें तो चाहे जितना भी
मन क्यों न करे, उस पर क्लिक मत करियेगा, अन्यथा आपकी टाइमलाइन पर एक
नहीं बल्कि चार-पांच बार वही अश्लील वीडियो पोस्ट हो जायेगा। यही नहीं
आपके मित्रों की टाइमलाइन पर भी मैसेज पहुंचेगा कि आपने यह वीडियो देखा और
आपको बेहद अच्छा लगा।|
फेसबुक पर आपका अकाउंट जरूर होगा। अगर आप पक्के भारतीय हैं तो
उम्मीद है अपनी टाइमलाइन या वॉल पर अश्लील सामग्री नहीं डालते होंगे,
क्योंकि आपकी फ्रेंडलिस्ट में आपके मित्रों के अलावा महिला मित्र,
रिश्तेदार, भाई, बहन आदि हो सकते हैं। ऐसे में हम आपको सावधान करना चाहते
हैं "n29n29" से। यह एक वीडियो है, जिसमें वायरस है। यह वायरस आपके
कंप्यूटर को नहीं बल्कि मित्रों के बीच आपकी छवि को हानि जरूर पहुंचा सकता
है।
Subscribe to:
Posts (Atom)