Saturday, 4 May 2013

आखिर यह पाकिस्तान है क्या

पाकिस्तान शब्द का जन्म सन् 1933 में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के छात्र चौधरी रहमत अली के द्वारा हुआ । इसके पहले सन् 1930 में शायर मुहम्मद इक़बाल ने भारत के उत्तर-पश्चिमी चार प्रान्तों -सिन्ध, बलूचिस्तान, पंजाब तथा अफ़गान  को मिलाकर एक अलग राष्ट्र का मांग की थी ।
 1947 अगस्त में भारत के विभाजन के फलस्वरूप पाकिस्तान का जन्म हुआ । उस समय पाकिस्तान में वर्तमान पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों सम्मिलित थे  सन् 1971 में भारत के साथ हुए युद्ध में पाकिस्तान का पूर्वी हिस्सा  बांग्लादेश के रूप में स्वतंत्र हो गया ।
पाकिस्तान नाम का उद्भव 'पाक्स्तान' शब्द से हुआ जिसे प्रथम चौधरी रहमत अली ने प्रयोग में लाया। 'पाक्स्तान' शब्द का अर्थ हॅ पाक याने कि पवित्र लोगो का वतन।पहले पाकिस्तान भारत का ही अन्ग था। जिसे धर्म के आधार पर भारत से अलग कर दिया गया।
                               1947 में भारत को अंग्रेज़ों से स्वतंत्रता मिली । 14 अगस्त को पाकिस्तान स्वतंत्र हुआ और 15 अगस्त को भारत । १९४८ तथा १९६५ में पाकिस्तान ने भारत के साथ लड़ाई की । इन दोनों युद्धों में जीत का निर्णय नहीं हो सका था और अंतर्ऱाष्ट्रीय संधि के तहत संघर्षविराम हुआ । सन् 1971 में भारत के साथ हुए युद्ध में पूर्वी पाकिस्तान स्वतंत्र हो गया और बांग्लादेश का जन्म हुआ ।
सन् १९९८ में भारत के साथ करगिल युद्ध हुआ जिसमें पाकिस्तानी सेना को करगिल से पीछे हटना पड़ा । 1999 में हुए एक तख्तापलट में सेनानायक परवेज़ मुशर्रफ़ ने सत्ता पर अधिकार कर लिया । बाद में विदेशी और आंतरिक दबाब के कारण उन्होंने देश की सेना के प्रमुख का पद छोड़ दिया और राष्ट्रपति बने रहे । पर अंतर्ऱाष्ट्रीय तथा आंतरिक दबाव के कारण उन्हें चुनाव करवाने पड़े जिनमें उनकी हार हुई और इसी चुनाव के दौरान पाकिस्तान पूपुल्स पार्टी की नेता बेनज़ीर भुट्टो की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी
और  आज उस वकील की भी हत्या कर दी गई जो बेनज़ीर भुट्टो केस की पेरवी कर रहा था
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...