गायब होना किसी चमत्कार से कम नहीं है लेकिन टेक्नालॉजी की मदद से
गायब होना अपने आप में एक बढ़ा अविष्कार होगा। मगर चाइना के लियो बॉलिन न
तो किसी शक्ती से गायब होते हैं और न की किसी तकनीक की मदद से, ये तो उनकी
कला का जादू है दरअसल लियू बॉलिन एक कलाकार है जो रंगों के माध्यम से
अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं। 1995 में लियो बॉलिन ने शैंगडॉन कालेज से
अपनी स्नातक की पढाई पूरी की थी। इसके बाद सेंट्रल एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट,
बीजिंग से 2001 में मास्टर ऑफ फाइल आर्ट की पढ़ाई की।
असलियत में बॉलिग गायब नहीं होते हैं लेकिन वे ऐसे कलर कॉम्बीनेशन का प्रयोग करते जिससे ऐसा लगता है वे गायब हो गए है। अगर आप नीचे दी गई उनकी कुछ फोटो को ध्यान से देखेंगे तो आपको ऐसा ही लगेगा कि वे गायब हो चुके है। लियू बॉलिन को इनविजिबल मैन भी कहा जाता है।
असलियत में बॉलिग गायब नहीं होते हैं लेकिन वे ऐसे कलर कॉम्बीनेशन का प्रयोग करते जिससे ऐसा लगता है वे गायब हो गए है। अगर आप नीचे दी गई उनकी कुछ फोटो को ध्यान से देखेंगे तो आपको ऐसा ही लगेगा कि वे गायब हो चुके है। लियू बॉलिन को इनविजिबल मैन भी कहा जाता है।