यह ना कोई जादू है और ना ही कोई मजाक बल्कि हम तो आपकी प्रॉब्लम को समझ रहे हैं और आपको एक कारगर तरीका भी बताने जा रहे हैं।
बिना इंटरनेट के अपने मोबाइल पर फेसबुक चलाना बहुत आसान है। हालांकि
आजकल के टाइम में किसी के भी हाथ में नोकिया 2100 देखना दुर्लभ है लेकिन
फिर भी उदाहरण देना है तो हम दे देते हैं कि इस मजेदार ट्रिक की सहायता से
आप नोकिया 2100 जैसे फोनों में भी फेसबुक का आनंद उठा सकते हैं।
इस ट्रिक की मदद से आप अपने फेसबुक पेज पर अपना स्टेटस डाल सकते हैं।
दोस्तों के स्टेटस और पिक्चर्स लाइक कर सकते हैं और उनके मैसेज का जवाब भी
दे सकते हैं।
चलिए अब आपकी जिज्ञासा को शांत करते हुए हम आपको बताते हैं कि फेसबुक की यह सर्विस आप किस तरह उपयोग में ला सकते हैं।
सबसे पहले आप अपने मोबाइल से *325हैश डायल कीजिए।
ये नंबर डायल करने के बाद आपके फोन में एक कंफर्मेशन मैसेज आएगा जिसे 'ओके' कर दें।
'ओके' करने के बाद आपको एक मैसेज आएगा जिसमें आप अपना फेसबुक यूजर नेम
और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें। अब आप बिना किसी इंटरनेट पैक या चार्ज के
अपने फोन में फेसबुक का प्रयोग कर सकते हैं।
लेकिन सभी लोगों को इस सुविधा के बारे में जानकर खुश होने की जरूरत
नहीं है क्योंकि अभी तक यह सर्विस सिर्फ एयरटेल, एयरसेल औत टाटा ही मुहैया
करवा रहे हैं। स्मार्टफोन तो आपके पास भी है लेकिन आपको पता ही नहीं चला कि कब आपका
नेट पैक खत्म हो गया और अब जब आपके ऑनलाइन दोस्त आपका फेसबुक पर वेट कर रहे
हैं तो यह आपकी इमेज को खराब करने वाला साबित हो सकता है। चलिए अब आपको
टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा
रहे हैं जिसकी सहायता से आप बिना इंटरनेट पैक या कनेक्शन के अपने फोन पर
बेहिचक फेसबुक चला सकते हैं।
इतना ही नहीं अगर आप अपने फेसबुक पर फोटो अपलोड करना चाहते हैं तो आप
ये नहीं कर सकते और ना ही इस ट्रिक की मदद से आप फेसबुक के ग्राफिक्स देख
सकेंगे।