[थोड़ी देर बाद एक गुजराती सामने आकर बैठ गया] हेमू : 'भाई ये गुजरात है ...' अंग्रेज गाल सहलाते हुए : 'इससे कैसे बात करूँ?' हेमू : 'इससे बोल सोनिया गांधी जिंदाबाद।' अंग्रेज ने गुजराती से यही कह दिया गुजराती ने कसकर घूंसा मारा - 'नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद।
[थोड़ी देर बाद एक सरदार जी आकर बैठ गए] हेमू : 'देख भाई ये पंजाब है ...' अंग्रेज ने कराहते हुए पूछा - 'इससे कैसे बात करूँ।'
हेमू: 'बात न कर बस पूछ ले कि 12 बज गए क्या ?' अंग्रेज ने ठीक यही किया। अंग्रेज : 'ओ सरदार जी 12 बज गए क्या ? सरदार जी ने आव देखा न ताव अंग्रेज को उठा के नीचे पटक दिया। सरदार : साले खोतया नू ... तेरे को मैं मनमोहन सिंह लगता हूँ जो चुप रहूँगा।
पहले से परेशान अंग्रेज बिलबिला गया, खीझ केहेमू ठाकुर से बोला : 'सारे स्टेट्स से मिलवा दिया अब
उत्तर प्रदेश
के उसे भी मिलवा दो'
गजोधर बोला - अबे इतना भी नहीं समझता ?? तेरे को पिटवा कौन रहा है ...???