जिन दागियों से राजनीति के गंदा होने का खतरा हो
सकता है, उन दागियों को बचाने के लिए मनमोहन सिंह की सरकार अध्यादेश लाई.
अभी बीजेपी विरोध कर ही रही थी कि बागी तेवर के तलवार से अध्यादेश को
फाड़ते हुए बेहद सनसनीखेज तरीके से बाहर निकले राहुल गांधीअभी बीजेपी विरोध कर ही रही थी कि बागी तेवर के तलवार से अध्यादेश को
फाड़ते हुए बेहद सनसनीखेज तरीके से बाहर निकले राहुल गांधी
Friday, 27 September 2013
Wednesday, 25 September 2013
बॉलीवुड की हसीनाओं के सिर चढ़ बोल रहा है मोदी का जादू
अखिलेश सरकार यूपी में नरेंद्र मोदी की रैलियों पर पाबंदी लगा सकती है
कानपुर और बहराइच प्रशासन ने सरकार से कहा है कि इन रैलियों से उनके
इलाके में साम्प्रदायिक तनाव पैदा हो सकता है. प्रशासन को बीजेपी की मंशा
पर भी संदेह है क्योंकि ये दोनों रैलियां मुस्लिम पर्व के दिन आयोजित की
जा रही हैं. आपको बता दें कि कानपुर और बहराइच में मुसलमानों की
अच्छी-खासी तादाद है.
एक अधिकारी के मुताबिक, '15 अक्टूबर को
बकर-ईद हो सकती है और इसी दिन मोदी कानपुर में रैली करने वाले हैं. वहीं, 5
नवंबर को मोहर्रम है. इन तारीखों पर मोदी की रैली से माहौल खराब हो सकता
है.'
उन्होंने कहा, 'सरकार को बीजेपी नेताओं से बात कर रैली की
तारीख बदलवा देनी चाहिए. लेकिन पुराने अनुभवों से तो हमें यही लगता है कि
सरकार हिंदू और मुस्लिम वोटों का ध्रूवीकरण करने के लिए रैलियों पर पाबंदी
लगाकर विवाद खड़ा करने की कोशिश करेगी.'
सपा के राज्य प्रवक्ता और
जेल मंत्री राजेंद्र चौधरी से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा, 'ऐसी
राजनीतिक पार्टियां भी हैं जो राज्य में साम्प्रदायिक तनाव पैदा करने की
कोशिश कर रही हैं. रैलियों के जरिए माहौल खराब करने की साजिश रच रहे लोगों
को यह पता होना चाहिए कि हम यूपी में ऐसा हरगिज नहीं होने देंगे. हम ऐसी
रैलियों को आयोजित करने की मंजूरी नहीं दे सकते.'
हालांकि बीजेपी ने
ऐसी किसी मंशा से इनकार किया हे. बीजेपी के यूपी अध्यक्ष लक्ष्मी कांत
वाजपेयी का कहना है, 'मोदी की रैलियां ऐतिहासिक होंगी. जो लोग इसे
साम्प्रदायिक दंगों से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें यह नहीं भूलन
चाहिए कि चुनाव के दौरान रैलियां होना आम बात है. सपा को डर है कि 2014 के
लोक सभा चुनाव में मोदी उसे उखाड़ फेकेंगे.'
उन्होंने कहा, 'मोदी की रैली पर अगर किसी भी तरह का बैन लगाया गया तो हम समझेंगे कि सपा ने चुनाव से पहले ही हार मान ली है.'
Monday, 23 September 2013
गजनी का आमिर खान बना सकती है फेसबुक की लत आपको
Wednesday, 18 September 2013
चुनाव जीतने की सफलता के लिए सिर्फ तीन बातें ही जरूरी होती है
एक फिल्म में अभिनेत्री विद्या बालन ने कहा था कि फिल्म की सफलता के
लिए सिर्फ तीन बातें ही जरूरी होती है, इंटरटेनमेंट, इंटरटेनमेंट और
इंटरटेनमेंट। इसी तरह मोदी द्वारा गुजरात में किये गये प्रदर्शन के आधार पर
कहा जा सकता है कि चुनाव जीतने के लिए सिर्फ डेवलपमेंट, डेवलपमेंट और
डेवलपमेंट ही जरूरी है। यह पहली बार होगा जब भारत में चुनाव 'विकास' के
मुद्दे पर होगा। इसके बावजूद मोदी को वोट न देना और उनका 2014 में हार जाना
कुछ वैसा ही होगा, जैसे कि इंग्लैंड की क्रिकेट टीम से स्पिन विकेट पर
टीम इंडिया का हार जाना।
Monday, 9 September 2013
दुनिया भर से 2,02,586 लोगों ने मंगल पर जाने और रहने की इच्छा जताई है.
भारत दुनिया के उन देशों की सूची में दूसरे स्थान पर है, जहां के लोग
मंगल पर बसने की इच्छा रखते हैं. ‘मार्स वन’ नामक संगठन ने 2023 में मंगल
ग्रह पर इंसानों को बसाने की योजना बनाई है. इस प्रक्रिया में लोगों को
चुना जा रहा है.
20 हजार भारतीयों का सपना न्यारा, मंगल पर घर बने प्यारा
Thursday, 5 September 2013
Subscribe to:
Posts (Atom)