Monday, 9 September 2013

दुनिया भर से 2,02,586 लोगों ने मंगल पर जाने और रहने की इच्छा जताई है.

मार्स वन संगठन ने एक बयान में कहा कि मौजूदा तकनीकों के आधार पर मंगल पर बसना संभव है. दुनिया भर से 2,02,586 लोगों ने मंगल पर जाने और रहने की इच्छा जताई है. इसमें भारत के 20,747 लोग हैं. अमेरिका के सबसे ज्‍यादा 47,654 लोग मंगल पर बसने की ख्वाहिश रखते हैं.
                                भारत दुनिया के उन देशों की सूची में दूसरे स्थान पर है, जहां के लोग मंगल पर बसने की इच्छा रखते हैं. ‘मार्स वन’ नामक संगठन ने 2023 में मंगल ग्रह पर इंसानों को बसाने की योजना बनाई है. इस प्रक्रिया में लोगों को चुना जा रहा है.
20 हजार भारतीयों का सपना न्‍यारा, मंगल पर घर बने प्‍यारा

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...