Wednesday, 18 September 2013

चुनाव जीतने की सफलता के लिए सिर्फ तीन बातें ही जरूरी होती है

चुनाव जीतने की सफलता के लिए सिर्फ तीन बातें ही जरूरी होती हैसिर्फ डेवलपमेंट, डेवलपमेंट और डेवलपमेंट
एक फिल्‍म में अभिनेत्री विद्या बालन ने कहा था कि फिल्‍म की सफलता के लिए सिर्फ तीन बातें ही जरूरी होती है, इंटरटेनमेंट, इंटरटेनमेंट और इंटरटेनमेंट। इसी तरह मोदी द्वारा गुजरात में किये गये प्रदर्शन के आधार पर कहा जा सकता है कि चुनाव जीतने के लिए सिर्फ डेवलपमेंट, डेवलपमेंट और डेवलपमेंट ही जरूरी है। यह पहली बार होगा जब भारत में चुनाव 'विकास' के मुद्दे पर होगा। इसके बावजूद मोदी को वोट न देना और उनका 2014 में हार जाना कुछ वैसा ही होगा, जैसे कि इंग्‍लैंड की क्रिकेट टीम से स्पिन विकेट पर टीम इंडिया का हार जाना।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...