Thursday, 18 April 2013

CM अखिलेश को दी गाली,Facebook पर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर गाली देने और उनकी तस्वीर पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पर आज मुकदमा दर्ज किया गया। पीलीभीत में राजस्थान के भरतपुर के एक युवक का अभद्र टिप्पणी करना मंहगा पड़ गया। टिप्पणी राजस्थान से होती हुई यहां के एक सपा नेता के पास पहुंची।

आज समाजवादी युवजन सभा के पूर्व प्रदेश सचिव अमित सिंह यादव ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर बताया कि उनके फेसबुक प्रोफाइल पर सीएम अखिलेश यादव के फोटो पर अभद्र टिप्पणी थी। जिसे पढ़कर उन्हें ठेस पहुंची और वो उस व्यक्ति के खिलाफ अब कार्रवाई करना चाहते हैं, जिसने उनके नेता के खिलाफ ऐसी अशोभनीय टिप्पणी की है।

एसपी अमित वर्मा ने सपा नेता की तहरीर पर मुकदमें के आदेश कर दिए हैं और राजस्थान के रहने वाले ओकेश शर्मा जो हाल निवासी गाजियाबाद के है और लार्सन एण्ड टूबू कंपनी में कार्य करते है, के खिलाफ आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जॉच सीओ सिटी दिनेश कुमार शर्मा को दे दी है।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...