Thursday, 4 April 2013

आज Google से आएगी मनमोहक सुगंध !

एक वेबसाइट ने एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें दावा किया गया है कि ये एक ऐसी सुविधा होगी जिसके जरिए पाठक जिस चीज की महक का अहसास लेना चाहेंगे, ले सकेंगे।
            यानि गूगल सर्च में टाइप करें अपनी मनचाही सुगंध, मसलन फूल, चाय वगैरह और कम्प्यूटर स्क्रीन से वो महक आप तक आ जाएगी। हैं न चौंकानी वाली खबर। लेकिन रुक जाइए, कहीं आप अपनी कंप्यूटर स्क्रीन को तो नहीं सूंघने लगे। यह सिर्फ एक मजाक है। अप्रैल फूल।

आज 1 अप्रैल है यानि अप्रैल फूल दिवस है। इस अप्रैल फूल पर पेश है इंटरनेट पर लोगों से मज़ाक करने वाली कुछ बेहतरीन खबरें।   दोस्तो य़ह  मजाक भी  एक दिन सच हो जाएगा
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...