Saturday, 17 August 2013

शमिता शर्मा ने अपने प्राइवेट पार्ट्स तिरंगे से छुपाए

तिरंगे का अपमान? धोबले के विरोध में अधनंगी हुई हिरोइनतुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
मुंबई में एसीपी वसंत धोबले जब वहां देर रात चलने वाली पार्टियों की मस्ती रोकने के लिए कानून का डंडा चलाने लगे तो लोगों ने भी तरह-तरह से उनके खिलाफ विरोध जताना शुरू किया। साउथ इंडियन फिल्मों की हीरोइन शमिता शर्मा ने तो न्यूड फोटोशूट करवा डाला जिसमें उन्होंने अपने प्राइवेट पार्ट्स तिरंगे से छुपाए हैं।

यह हॉट फोटोशूट 'सिटीजन एक्शन फोरम' की 80 मिनट की मूवी 'ह्वाट द फोबले' की पब्लिसिटी का हिस्सा है। वृंदावन फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म में फ्लेक्सिबल मोरल लॉज की वकालत की गई है। इसे 15 अगस्त के आसपास रिलीज किया जाएगा।


उनसे पहले हाल में पूनम पांडे और रोजलिन खान न्यूड हुई हैं, जिनकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब देखी जा रही है। 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...