'सात समुंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गई' यह गाना तो आपने जरूर सुना
होगा। कई प्रेमियों को यह भी कहते सुना होगा - 'मैं तेरे प्यार में कहीं
भी और कभी भी पहुंच सकता हूं।
वैसे, फेसबुक के ज़माने में तो ये और भी देखने को मिल रहा है। ऐसा कई
बार देखने में भी आया है कि लडके-लड़कियां फेसबुक पर ही प्यार शुरू करते हैं
और सारे बंधन को तोड़ एक-दूसरे के पास चले आते हैं। न तो कोई दूरी और न ही
कोई व्यक्ति उन्हें रोक पता है। जब प्यार परवान चढ़ता है तो लोग सब कुछ भूल
बस प्यार में डूब जाते हैं।