Tuesday, 20 August 2013

देशी लड़के के प्यार में कैसे ये विदेशी लड़की सब कुछ छोड़ अमेरिका से भारत चली आई

'सात समुंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गई'  यह गाना तो आपने जरूर सुना होगा। कई प्रेमियों को यह भी कहते सुना होगा - 'मैं  तेरे प्यार में कहीं भी और कभी भी पहुंच सकता हूं।
 
अंजामे Facebook प्यार: सात समंदर पार 'अमेरिकन' ने की अनोखी शादीवैसे, फेसबुक के ज़माने में तो ये और भी देखने को मिल रहा है। ऐसा कई बार देखने में भी आया है कि लडके-लड़कियां फेसबुक पर ही प्यार शुरू करते हैं और सारे बंधन को तोड़ एक-दूसरे के पास चले आते हैं। न तो कोई दूरी और न ही कोई व्यक्ति उन्हें रोक पता है। जब प्यार परवान चढ़ता है तो लोग सब कुछ भूल बस प्यार में डूब जाते हैं। 
 
ऐसा ही एक मामला पंजाब के पटियाला में देखने को मिला। एक फिरंगी लड़की सब कुछ छोड़ सात समुंदर पार अपने फेसबुक प्रेमी के पास चली आई। जींस पहन आई यह विदेशी लड़की देशी लड़के से शादी करने का मन बना कर आई और बिल्कुल देशी अंदाज में सलवार-सूट में उसने साधारण तरीके से शादी की।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...