Saturday, 24 August 2013

नरेन्द्र मोदी पर फिल्म परेश रावल बने नरेन्द्र मोदी

बॉलीवुड के जानेमाने चरित्र अभिनेता परेश रावल गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का किरदार रूपहर्ले पर्दे पर साकार कर सकते है। फिल्मकार मितेश पटेल गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी से काफी प्रभावित है और उन पर फिल्म बनाने जा रहे है। बताया जाता है कि नरेन्द्र मोदी के किरदार के लिए परेश रावल का चयन किया जा सकता है। हालांकि इस बारे में अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है।
मितेश पटेल ने कहा कि अपनी फिल्म के लिये हम लोग परेश रावल को लेने के लिये विचार कर है। उन्होंने कहा कि मेरी फिल्म वृतचित्र नहीं होगी। इस फिल्म में नरेन्द्र मोदी के बचपन से लेकर उनके अब तक की महत्वपूर्ण घटनाओं को दिखाया जाएगा। बताया जाता है कि फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है। इस फिल्म की शूटिंग सितंबर में किए जाने की संभावना है। फिल्म अगले वर्ष प्रदर्शित हो सकती है।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...