Sunday 30 June 2013

Facebook हमारी वजह से कमाता है और अकेला डकार जाता है

Facebook  को हर एक व्यक्ति इस्तेमाल करता है... रोज़ाना अरबों खरबों लोग facebook की सेवाएँ लेते हैं Facebook सभी सेवाएँ सबको मुफ़्त देता है. Facebook हम सभी की वजह से कमाता है  उसे हमारी वजह से एड [प्रचार] मिलते  हैं अकेला डकार जाता है. आप Google Per  New Blogger बने, Google जो अपनी मासिक इनकम में से 30 %  उन लोगों में बाँटेता है, जो Google Per New Blogs Post  करता है. दोस्तों, क्या आपने Google Adsence के बारे में सुना है? Google Adsence एक बहुत शानदार Earn Point है
" समय की ही कीमत है"
समझ लो कि अब आप आर्थिक रूप से आज़ाद होने वाले हो... वो भी "मुफ़्त" में. अब आप कमाएँगे हर महीने एक बहुत बड़ी इनकम... जो इस दुनिया में अभी तक कहीं नहीं है. और यह प्रकाश की गति से फैलना शुरू हो गया है, क्योंकि इसको कमाने में कभी भी कोई पैसा नहीं देना है. जितने ज़्यादा "फ्री" मेंबर आपको जाय्न करेंगे, उतनी ज़्यादा इनकम होगी. आप कमाएँगे प्रत्येक व्यक्ति Click से 0.01$ माना आपकी नींद उड़ जाने वाली है. प्रत्येक व्यक्ति इसे जाय्न करने वाला है...एक तो इसलिये कि यह एक शक्तिशाली कॉन्सेप्ट है, और दूसरा इसलिए कि जाय्निंग हमेशा हमेशा के लिए "फ्री" है... और "फ्री" सबको अच्छा लगता है.Google  ने हाल ही में अपना पहला व एकमात्र वीडियो दिया है, इसे देखिए और इसकी मदद से आप ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को Google Adsence को नज़दीक से दिखा पाएँगे 

The Process of writing new blog

Blog Posting Procedure

How TO Get Google Adsense Approval

 

Saturday 29 June 2013

राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी को क्लीन चिट दे दी है CBI ने

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग केस में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी को क्लीन चिट दे दी है.
सेल के स्पेशल कमिश्नर एस. एन. श्रीवास्तव ने कहा कि स्पॉट फिक्सिंग में इन दोनों के शामिल होने के कोई सबूत नहीं हैं. इस वजह से अब इस मामले में आगे जांच नहीं की जाएगी. दिल्ली पुलिस ने 16 मई को आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग का सनसनीखेज खुलासा किया था. इस बाबत राजस्थान रॉयल्स के तीन क्रिकेटर एस. श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजीत चंदीला गिरफ्तार किए गए. इसके बाद पूछताछ और गिरफ्तारी का सिलसिला लगातार जारी है.
चूंकि जिस मैच में कुंद्रा के सट्टा लगाने की बात कही जा रही है वो जयपुर में खेला गया था, इसलिए दिल्ली पुलिस ने उमेश गोयकना के बयान की कॉपी जयपुर के पुलिस कमिश्नर को भेज दी है. यानी, अब सट्टेबाजी में कुंद्रा के रोल की जांच जयपुर पुलिस करेगी.
दरअसल, राज कुंद्रा द्वारा आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने की बात सामने आई थी. दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने बताया था कि स्पॉट फिक्सिंग को लेकर पूछताछ के दौरान उन्‍होंने माना था कि वे अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स पर पैसा लगाते थे. इसके बाद बोर्ड ने वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई. इस फैसले के बाद कुंद्रा किसी भी क्रिकेट गतिविधि में हिस्सा नहीं ले सकेंगे.
 

गूगल-फेसबुक-ट्विटर को मिली चेतावनी,


पेरिस : फांस के उपभोक्ता अधिकार निकाय यूएफसी-क्यूइ चोइर ने सोशल नेटवकिंग साइट फेसबुक, ट्विटर तथा गूगल प्लस के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है।निकाय ने इन कंपनियों से कहा है कि वे अपनी निजता प्रक्रिया को फांस के डेटा संरक्षण संबंधी कानूनों के अनुरूप बनायें। 
                         इसके लिए कंपनियों को तीन सप्ताह का समय दिया गया है।देश की राष्ट्रीय डेटा संरक्षण एजेंसी सीनिल ने पिछले सप्ताह कहा था
 कि वह गूगल पर 198000 डॉलर का जुर्माना लगा सकता है कि अगर कंपनी अपनी निजता गतिविधियों में बदलाव नहीं करती है।

Wednesday 26 June 2013

मात्र 10 दिन में PASSPORT बनवाने का आसान तरीका।

आजकल हर कोई विदेश जाने के सपने देखता है। विदेश में पढ़ने की बात हो या फिर बात हो घूमने की लोगों का ध्यान ऐसी चीजों की तरफ जरूर जाता है। अब अगर विदेश जाने की बात आए तो बिना पासपोर्ट आपकी दाल गलने वाली नहीं। गाहे-बगाहे आजकल लोग पासपोर्ट बनवाने के लिए पासपोर्ट ऑफिस के चक्कर लगा ही लेते हैं।

पासपोर्ट बनवाना आजकल एक नया ट्रेंड बन गया है। टीनएज में आने वाला हर बच्चा चाहता है कि उसके पास भी पासपोर्ट हो अब ऐसे में सबसे जरूरी हो जाता है पासपोर्ट के बारे में जानकारी होना। कई लोग एक्स्ट्रा पैसे देकर तत्काल में 10 दिन में पासपोर्ट बनवाना पसंद करते हैं। कई लोग तो सिर्फ पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया जानने के लिए पासपोर्ट ऑफिस के चक्कर लगाते रहते हैं। ऐसा ना हो इसलिए हम आज आपको बताने जा रहे हैं ऑनलाइन पासपोर्ट बनवाने का आसान तरीका।




  1. सबसे पहले तो आपको लॉगइन करना होगा पासपोर्ट बनवाने के लिए बनाई गई ऑफिशियल साइट पर।  पासपोर्ट सेवा केन्द्र की साइट पर आप इस लिंक से जा सकते हैं।http://passportindia.gov.in/AppOnlineProject/welcomeLinkइस साइट में आपको पासपोर्ट बनवाने से जुड़े कई सारे काम कर सकते हैं। 
  2. जैसे ऑनलाइन फॉर्म को डाउनलोड करना, भरना और अपोइंटमेंट जैसे कई काम आप कर सकते हैं पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको सबसे पहले डाउनलोड करना होगा एक ऑनलाइन फॉर्म। यह फॉर्म पीडीएफ फॉर्मेट में आपके कम्प्यूटर में सेव हो जाएगा।
  3.  इस फॉर्म को बड़े ध्यान से भरिएगा। एक गलती और आपका फॉर्म रिजेक्ट भी हो सकता है। फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आपको "Download e-Form" लिंक पर क्लिक करना होगा।
  4. फॉर्म भरने के बाद बारी आती है इसे सेव करने की। इसके लिए फॉर्म के नीचे दिए Validate & Save (वैलिडेट एंड सेव) बटन पर क्लिक करना होगा। ऐसा करने से आपका फॉर्म एक XML फाइल में तब्दील हो जाएगा। यह XML फाइल ही आपको वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी।
  5. अब पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर लॉग इन करना होगा। इसके लिए आपको पोर्टल पर एक आईडी बनानी होगी। आपके पासवर्ड में अल्फान्यूमैरिक डिजिट का होना जरूरी होता है।
  6.  इस आईडी से आपको पासपोर्ट पोर्टल में लॉग ऑन करना पड़ेगाअब आपको अपनी XML फाइल उस साइट पर अपलोड करनी होगी। इसके लिए "Upload e-Form" लिंक पर क्लिक करना होगा। यह लिंक सिर्फ आपकी XML फाइल ही एक्सेप्ट करेगा।
  7. इसके बाद आएगा सबसे महत्वपूर्ण काम, ये है पासपोर्ट सेवा केन्द्र में आपकी अपोइंटमेंट फिक्स करने का। इस काम के लिए आपको अपनी आईडी से "Schedule Appointment" बटन पर क्लिक करना होगा। आजकल ऑनलाइन पेमेन्ट करना जरूरी हो गया है।
  8.  इसके लिए आपको ऑनलाइन पैसे जमा करवाने होंगे जिसके बाद आपको अपोइंटमेंट लेनी होगीआजकल ऑनलाइन पेमेन्ट करना जरूरी हो गया है। इसके लिए आपको ऑनलाइन पैसे जमा करवाने होंगे जिसके बाद आपको अपोइंटमेंट लेनी होगी।
  9. इसके बाद निर्धारित समय में पासपोर्ट सेवा केन्द्र जाकर अपने सारे दस्तावेज दिखाने होंगे। इसके लिए पहले "Print Application Receipt" बटन पर क्लिक करके आपको अपना रिफरेंस नंबर लेना होगा जो अपोइंटमेंट के समय आपके काम आएगा।
  10.  इसके बाद पासपोर्ट पुलिस वेरिफिकेशन का नंबर आएगा।पुलिस वेरिफिकेशन आपके पासपोर्ट फॉर्म में दिए गए ठिकाने पर होगा। इसके बाद निश्चित समय लेकर आपका पासपोर्ट आप तक पहुंचा दिया जाएगा।

Monday 24 June 2013

श्री मोदी चमत्कारी पुरुष नहीं है। वे देवता या देवदूत नहीं है। वे साधारण मानव है

श्री नरेन्द्र मोदी में गरुर नहीं, विकट परिस्थितियों को अपने पक्ष में करने की जीवट ऊर्जा है


 श्री मोदी चमत्कारी पुरुष नहीं है। वे देवता या देवदूत नहीं है। वे साधारण मानव है, किन्तु दबंगऔर जुझारु राजनेता है। उनकी आक्रामक राजनीतिक शैली, विरोधियों में बौखलाहट पैदा करती है, उनके हौंसले पस्त कर देती है। वे भाग्य में विश्वास नहीं करते, अपितु कठोर परिश्रम में विश्वास करते हैं। देश की समस्याओं के प्रति उनका अपना एक विजन है। उनकी प्रशासनिक क्षमता बेजोड़ है, इसलिए एक पार्टी को नहीं, एक गठबंधन के नहीं, देश को उनकी जरुरत है।
क्योंकि इस समय जो लोग सरकार चला रहे हैं, वे संवैधानिक संस्थाओं की गरिमा को ठेस पहुंचा  रहे हैं। न्यायालय के निर्णयों पर अंगुलि उठा रहे  हैं। सर्वोच्च न्यायालय की सर्वोच्चता को चुनौती देने की कोशिश कर रहे है। यदि इन्हें रोका नहीं गया, तो देश एक भयवाह दुष्चक्र में फंस जायेगा और भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था संकट में पड़ जायेगी ।

Sunday 23 June 2013

Facebook ने 60 लाख यूजर्स की जानकारी लीक की


फेसबुक की गलती से 60 लाख लोगों के फोन नंबर और ईमेल अड्रेस ऐसे लोगों तक पहुंच गए, जिन्हें उसे देखने का अधिकार नहीं था। फेसबुक के मुताबिक तकनीकी गड़बड़ी से 2012 में डेटा लीक शुरू हुआ। इस बारे में फेसबुक की सिक्युरिटी टीम को पिछले हफ्ते पता चला और 24 घंटे के भीतर खामी ठीक कर ली गई।

यह गड़बड़ी फेसबुक के 'People You May Know' और 'Download Your Information' फीचर के आपस में मिलने की वजह से पैदा हुआ। People You May Know में फेसबुक की तरफ से किसी को उसकी जानकारियों के आधार पर और दोस्त सुझाए जाते हैं। Download Your Information में फेसबुक टाइमलाइन आर्काइव डाउनलोड किया जा सकता है।

इस गड़बड़ी में जब कोई Download Your Information फीचर का इस्तेमाल करता, तो आर्काइव में उन लोगों की इंफर्मेशन भी डाउनलोड हो जाती, जिन्हें फेसबुक आपके लिए 'People You May Know' में शामिल करता।

इस गड़बड़ी से प्रभावित सभी फेसबुक यूज़र्स को ईमेल भेज कर इस बारे में बता दिया गया है।

इस गड़बड़ी को फेसबुक की टीम ने नहीं, किसी और ने पकड़ा। फेसबुक का 'वाइट हैट' नाम का एक प्रोग्राम है। इस प्रोग्राम के तहत फेसबुक में बग (तकनीकी गड़बड़ी) पकड़ने वाले को हर बग के लिए कम से कम 500 डॉलर दिए जाते हैं। इसी प्रोग्राम के तहत किसी ने फेसबुक को इस गड़बड़ी के बारे में बताया।

Thursday 20 June 2013

मोबाइल से फोन टिकट बुकिंग की प्रक्रियाः

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम ( IRCTC ) 1 जुलाई से यह पायलट परियोजना शुरू कर रहा है। सेवा शुरू होने पर इंडिया वॉयस रिकॉर्डिंग सर्विस के माध्यम से कोई भी यात्री मोबाइल से फोन करके अपनी आवाज रिकॉर्ड कराकर भी आरक्षण करा सकता है।

यह पायलट परियोजना सुबह आठ बजे से रात 12 बजे तक चालू रहेगी और तत्काल व सामान्य, दोनों तरह के टिकट खरीदे जा सकेंगे।

क्या होगी बुकिंग की प्रक्रियाः 
  1. इस सेवा का लाभ लेने के लिए यात्री को आईआरसीटीसी के पास अपना मोबाइल नंबर और बैंक का नाम पंजीकृत कराना होगा।
  2. - इसके साथ ही भुगतान के लिए बैंक का एक पासवर्ड देना भी होगा।
  3. - जब भी यात्री टिकट बुक कराना चाहता है, उसे एक तय नंबर पर एसएमएस भेजना होगा।
  4. - एसएमएस में यात्री का नाम, गाड़ी नंबर, यात्रा की तिथि, जहां जाना है, उस जगह का नाम, श्रेणी, आयु तथा अपना लिंग (पुरुष या स्त्री) जैसी जानकारियां देनी होंगी।
  5. - इसके बाद यात्री के पास एक एसएमएस आएगा। फिर दूसरा एसएमएस कर बैंक आईडी के जरिए पासवर्ड के माध्यम से भुगतान करना होगा।
  6. - टिकट की बुकिंग होने पर यात्री को मैसेज के जरिए मोबाइल पर जानकारी दे दी जाएगी, जिसे दिखाने पर वह सफर कर सकेगा।
  7. - यात्रा के दौरान फोटो पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा।
  8. - एसएमएस से यह टिकट कैंसल करने की सुविधा भी है।

हांगकांग में सोने का टॉयलेट, कीमत 28 करोड़ रुपये है।

toiletहांगकांग का ये ब्लिंग टॉयलेट सोने का बना हुआ है। इस टॉयलेट की कीमत लगभग 28 करेड़ रुपये है। इसे इस्तेमाल करने के लिए विशेष प्रकार के जूते बनाए गए हैं ताकि टॉयलेट के फर्श पर खरोंच न आए।इस हिडेन टॉयलेट में बैठकर आप तो बाहर का नजारा बखूबी देख सकते हैं लेकिन कोई आपको नहीं देख सकता। चाहें तो यहां बैठकर चैन से अखबार की सुर्खियों का मजा भी ले सकते हैं।स्पेस टॉयलेट: इसे विशेष तौर पर अंतरिक्ष यात्रियों के लिए बनाया गया है। टोक्यो में इंजीनियरिंग म्यूजियम ऑफ स्पेस देखने के दौरान प्रिंस चार्ल्स इसे देखने पहुंचे थे।टोक्यो के इस टॉयलेट में प्रेसर सेंसर की मदद से वीडियो गेम भी खेलने की सुविधा है।15 वीं मंजिल पर बना ये टॉयलेट वाकई सांस रोकने वाला है। नीचे देखते ही दिल हदल जाता है और कलेजा मुंह को आ जाता है।

Tuesday 18 June 2013

फेसबुक के एक कमेंट ने पहुंचाया जेल

फेसबुक पर एक धर्म के बारे में बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी लिख दी, जिसको पुलिस ने केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट के सामने पेश किया गया। वहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। उधर, संजय कुमार पुलिस हिरासत में भी उल्टी सीधी बातें करता रहा। उत्तरप्रदेश के बागपत निवासी संजय पर आरोप है कि उसने फेसबुक पर भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल करते हुए एक धर्म के बारे में बेहद
आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। इसका पता चलने पर पुलिस के पास शिकायतें पहुंचने लगीं। अफसर तुरंत हरकत में आए। उसने टिप्पणी के लिए अपनी आईडी का इस्तेमाल किया। पुलिस ने थोड़ी ही देर की जांच पड़ताल में उसका नाम पता मालूम कर लिया। एसओ मुनेंद्र सिंह ने बताया कि संजय कुमार के खिलाफ पुराना कस्बा चौकी प्रभारी ओमप्रकाश यादव की ओर से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धाराएं (153 ए, 295) और 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने यह स्वीकार किया कि यह खुराफात उसी की है, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि फेसबुक पर और भी आपत्तिजनक तस्वीरें हैं। पुलिस उन पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही?

जेल में बंद कैदी जेल में फेसबुक चलाया जा रहा है।


अखिलेश झारखंड की जेल में बंद वह कैदी है जिस पर उमाशंकर पांडेय हत्याकांड समेत तीन दर्जन मामलों के आरोप हैं।आश्चर्य की बात यह है कि वह जेल में होते हुए भी लोगों से फेसबुक के जरिए जुड़ा हुआ है। हालांकि अभी यह नहीं पता चल पाया है कि किस मोबाइल या कंप्यूटर से अखिलेश का फेसबुक अकाउंट चलाया जा रहा है। लेकिन अखिलेश की फ्रेंडलिस्ट में नेताओं समेत कई बड़े नेता जुड़े हुए हैं।हाल ही में जेल से छूटे एक विधायक को भी अखिलेश सिंह द्वारा फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा गया है। जेल से अपराधियों के मोबाइल के जरिये संपर्क में रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हमेशा छापामारी की जाती है, लेकिन फेसबुक के जरिये अपने लोगों से संपर्क का अखिलेश सिंह द्वारा नया तरीका इजाद किया गया है।हर वर्ष जेल में 26 जनवरी को जन्म दिन मनाने वाले अखिलेश सिंह ने फेसबुक में अपना जन्म दिन 1 दिसंबर 1974 बताया है। फैमिली मेंबर के नाम पर सिर्फ अमलेश सिंह का नाम है।

Sunday 16 June 2013

मिथुन थे कट्टर नक्सली बॉलीवुड में आने से पहले

बॉलीवुड में आने से पहले कट्टर नक्सली थे मिथुन, भाई की मौत ने खोली आंखें बॉलीवुड के डिस्को डांसर यानी मिथुन चक्रबर्ती का आज जन्मदिन है।मिथुन का जन्म 16 जून 1947 को कोलकाता में एक मिडिल क्लास बंगाली फैमिली में हुआ था। मिथुन दा आज अपना 62 वां जन्मदिन मना रहे हैं। शक्ल और सूरत से बिलकुल साधारण दिखने वाले मिथुन ने बॉलीवुड में जो जगह बनाई है वह काबिलेतारीफ है।
टेलीविजन शो डांस इंडिया डांस मिथुन ग्रैंडमास्टर है जहां पहले से ही में प्रवेश किया है रिकार्ड लिम्का बुक और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स चक्रवर्ती के बीच मध्यस्थ की एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई प्रणब मुखर्जी और ममता बनर्जी कांग्रेसी 2012 के राष्ट्रपति चुनाव में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख के समर्थन जीतने. नामक एक कॉमिक बुक जिमी Zhingchak चक्रवर्ती के आधार पर किया गया हैमिथुन चक्रवर्ती 1976 में अपनी शुरुआत की मृणाल सेन निर्देशित फिल्म मृगया वह प्रतिष्ठित जीता, जिसके लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार . यहां तक ​​कि राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने के बाद संघर्ष के दिनों में वह कोलकाता से मुंबई पहुंच गया जब लगभग एक ही थे.सफलता के बाद डांस बांग्ला डांस एक बंगाली रियलिटी शो के प्रतियोगी नृत्य कार्यक्रम, मिथुन चक्रवर्ती की अवधारणा विकसित डांस इंडिया डांस , एक भारतीय नृत्य प्रतियोगिता पर अकड़ कि शो जी टीवी द्वारा उत्पादित भारत में, यूटीवी सॉफ्टवेयर कम्युनिकेशंस और भारत के सबसे बड़े नृत्य बन गया है आधारित रियलिटी शो. प्रतियोगियों से बना जजों के एक पैनल के सामने प्रदर्शन करने का मौका मिलता है मिथुन चक्रवर्ती भी की सह मालिक था रॉयल बंगाल टाइगर्स , अब छोड़ दिया की एक क्रिकेट टीम इंडियन क्रिकेट लीग . उन्होंने यह भी कहा कि देश के फुटबॉल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बंगाल फुटबॉल अकादमी की सह मालिक है
  • 1976 - सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार - मृगया
  • 1990 - सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार - अग्निपथ
  • 1996 - सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार - ताहादेर कथा
  • 1998 - सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार - स्वामी विवेकानंद
  • 1990 - फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार - अग्निपथ - वोन
  • 1995 - फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ खलनायक पुरस्कार - जल्लाद - वोन
  • 2008 - फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार - गुरू - मनोनीत
  • 2012 - स्क्रीन अवार्ड सर्वश्रेष्ठ खलनायक के लिए OMG - हे भगवान! - मनोनीत 
  • 2013 - सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार - OMG - हे भगवान! - मनोनीत


पोलियो का इतिहास

 पोलियो से मनुष्य हजारों साल  से ग्रस्त है कि संभावना है. 1400 ईसा पूर्व के आसपास से एक मिस्र नक्काशी पोलियो की वजह से एक के समान एक पैर विकृति के साथ एक युवक को दर्शाया गया है. पोलियो निम्न स्तर पर मानव आबादी में परिचालित किया और 1800 के दशक के अधिकांश के लिए एक अपेक्षाकृत असामान्य बीमारी हो दिखाई दिया.
पोलियो ऐसे डिप्थीरिया, टायफाइड, और तपेदिक जैसे अन्य रोगों में गिरावट गया जब एक समय में, जीने का अपेक्षाकृत उच्च मानकों के देशों में 1900 के प्रारंभ में महामारी अनुपात तक पहुँच गया. दरअसल, कई वैज्ञानिकों स्वच्छता के क्षेत्र में प्रगति विडंबना पोलियो की वृद्धि हुई घटना के लिए नेतृत्व किया है कि लगता है. सिद्धांत अतीत में, शिशुओं के लिए एक बहुत कम उम्र में, मुख्य रूप से दूषित पानी की आपूर्ति के माध्यम से, पोलियो से अवगत कराया गया है. अभी भी उनके खून में घूम मातृ एंटीबॉडी द्वारा सहायता प्राप्त 'शिशुओं प्रतिरक्षा प्रणाली, जल्दी से पोलियो वायरस को हराने और फिर इसे करने के लिए स्थायी उन्मुक्ति विकास कर सकते हैं. हालांकि, बेहतर स्वच्छता की स्थिति पोलियो के लिए जोखिम के एक बच्चे को माता के संरक्षण खो दिया था, जब औसत पर, बाद में जब तक जीवन में देरी हो रही है और यह भी बीमारी का सबसे गंभीर रूप की चपेट में था मतलब था कि.
क्योंकि बड़े पैमाने पर टीकाकरण की, पोलियो 1994 में पश्चिमी गोलार्ध से हटा दिया गया. आज, यह पड़ोसी देशों के लिए प्रासंगिक प्रसार के साथ, देशों के एक मुट्ठी भर में प्रसारित करने के लिए जारी है. (स्थानिक देशों अफगानिस्तान, भारत, नाइजीरिया और पाकिस्तान हैं.) जोरदार टीकाकरण कार्यक्रम इन पिछले जेब को खत्म करने के लिए आयोजित किया जा रहा है. पोलियो टीकाकरण अभी भी है क्योंकि आयातित मामलों के जोखिम की दुनिया भर की सिफारिश की है.
संयुक्त राज्य अमेरिका में, बच्चों को निष्क्रिय पोलियो 2 महीने में टीका और उम्र के 4 महीने, और फिर प्राथमिक विद्यालय में प्रवेश करने से पहले दो बार और अधिक प्राप्त करने के लिए सिफारिश कर रहे हैं.

Saturday 15 June 2013

शाहरुख खान शादी डॉट काम सर्वेक्षण में सबसे लोकप्रिय पिता

लोकप्रिय पिता के चुनाव के लिए विवाह सम्बंधी वेबसाइट ‘शादी डॉट काम’ द्वारा एक सर्वेक्षण कराया गया, जिसके तहत 11,000 भारतीय महिलाओं की राय ली गई। सर्वेक्षण के परिणाम शनिवार को घोषित किए गए।
सर्वेक्षण में शाहरुख को 34.83 प्रतिशत मत मिले, जबकि अमिताभ को 31.58 प्रतिशत महिलाओं ने मत दिए। तीसरे स्थान पर क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर रहे, उन्हें 18.61 प्रतिशत मत मिले। ‘शादी डॉट काम’ के  मुख्य ऑपरेटिंग ऑफिसर गौरव रक्षित ने कहा, ‘‘सर्वेक्षण में कुछ ऐसी सबसे सफलतम हस्तियां सामने आईं जिन्हें उनके प्यार और समर्पण ने लोकप्रिय पिता भी बनाया है। इससे पता चलता है कि लोग हस्तियों को वास्तविक संबंधों के साथ वास्तविक लोगों के रूप में देखते हैं।’’ सर्वेक्षण में प्रतिभागियों से सबसे लोकप्रिय पिता-पुत्री रिश्ते के बारे में भी पूछा गया जिसमें अभिनेता अमिताभ बच्चान और उनकी बेटी श्वेता नंदा पहले स्थान पर रहे। श्वेता ने व्यवसायी निखिल नंदा से विवाह किया है। दूसरे स्थान पर अभिनेता जितेंद्र और उनकी बेटी एकता कपूर रहे तथा तीसरे स्थान पर अनिल कपूर और उनकी बेटी सोनम कपूर रहे। देश की 44.85 महिलाओं ने शाहरुख व उनके बेटे आर्यन को भारत की सबसे लोकप्रिय पिता-पुत्र जोड़ी चुना।अभिनेता शाहरुख खान को एक वेबसाइट द्वारा फादर्स डे पर किए गए सर्वेक्षण में सबसे लोकप्रिय पिता के रूप में सबसे ज्यादा मत मिले हैं। शाहरुख एक बेटे आर्यन और एक बेटी सुहाना के पिता हैं। सर्वेक्षण में उन्होंने महानायक अमिताभ बच्चन को भी पीछे छोड़ दिया। 16 जून को दुनियाभर में फादर्स डे मनाया जाता है।

Friday 14 June 2013

New Thinking New Career Professional Blogger

अगर कम्यूनिकेशन स्किल्स अच्छी हैं, तो आप घर बैठे ही कमाई कर सकते हैं। सोशल नेटवर्किग इरा में हर कोई ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुडना चाहता है, जिसमें ब्लॉग राइटिंग कम्यूनिकेशन बनाए रखने का एक महत्वपूर्ण जरिया बनकर उभर रहा है। यह फील्ड उन युवाओं के लिए भी अहम है, जिन्हें लिखना पसंद है। ऐसे लोग किसी फर्म, कॉरपोरेट सेक्टर से जुडकर या किसी व्यक्ति के लिए पर्सनल ब्लॉगिंग कर करियर चमका सकते हैं। आप इसे पार्टटाइम जॉब के रूप में भी ले सकते हैं।
                                           अगर आप बेहतर कल का सपना देखते हैं, तो आपको अपनी च्वाइस को देखते हुए कोर्स को चुनना होगा। विशेषज्ञों के अनुसार सफल होने के लिए जरूरी है कि आप अपनी हॉबी के मुताबिक कोर्स चुनें और उसे पूरा करने के लिए कठिन मेहनत भी करें। आज करियर के फैलते दायरे में मेडिकल, इंजीनियरिंग जैसे मेन स्ट्रीम करियर के अलावा भी ऐसे कई ऑफ बीट करियर लोकप्रिय हो रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप करियर बुलंद कर सकते हैं। इस तरह के करियर की खास बात यह होती है कि इन कोर्सो के जरिए आप बचपन के किसी स्किल्स, पैशन, हॉबी को भी करियर बना सकते हैं।


Thursday 13 June 2013

प्लेन है या साइकिल, हवा में फर्राटा भरती है

flying bicycleजी हां, हम यहां एक ऐसी ही साइकिल के बारे में बात कर रहे हैं जो प्लेन की तरह हवा में उड़ती है।
चेक गणराज्य की राजधानी पराग्वे में तीन कंपनियों ने मिलकर एक ऐसी ही साइकिल का डमी मॉडल आम लोगों के सामने पेश किया है।
कार को एक रिमोट के जरिए सफलतापूर्वक उड़ाया गया। और करीब पांच मिनट बाद इसे सुरक्षित लैंड कराया गया। इस दौरान लोग इसे देख हैरान रह गए।बैटरी से चलने वाली इस साइकिल का वजन 95 किलो है। साइकिल में 6 प्रोपलर (पंखे) लगे हुए हैं जो इसे उडऩे में मदद करते हैं। इसमें से दो प्रोपलर आगे, दो पीछे और एक-एक बगल में लगे हुए हैं।इस साइकिल में फिलहाल जो बैटरी लगाई गई है उससे यह सिर्फ 5 मिनट ही हवा में रह सकती है इसलिए आने वाले समय में इसकी क्षमता और बढ़ाई जाएगी।


वेब साइट बताऐगी आपके मौत की तारीख

ये वेब साइट बताऐगी आपके मौत की तारीख जी हा दोस्तो अब आप पता लगा सकते है कि
                             आप की मृत्यु कब होगी इंटरनेट की दुनिया में एक ऐसी वेबसाइट है, जो आप यह बताऐगी कि आप की मृत्यु कब होगी।
             अमेरिका से संचालित वेबसाइट का दावा कि हमारे द्धारा बताऐगी तारीख पर ही आप की मौत होगी। इस वेबसाइट पर आपको अपनी जन्म दिनांक सेक्स तथा अपनी लम्बाई
                                                   और वजन लिखना होगा,तथा यह भी बताना होगा कि आप नशा तो नही करते यदि नही तो आपकी मौत की तारीख इस वेबसाइट पर देख सकते है। ये वेबसाइट है
www.deathclock.com

Wednesday 12 June 2013

SBI BANK में 19 हजार क्लर्कों की भर्ती 15 जून से

अगर आप  बेरोजगार हैं और बैंक में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो निश्चित रूप से यह आपके लिए एक अच्छी खबर है। देश की अग्रणी और राष्ट्रीयकृत बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में बड़ी संख्या में भर्तियां होने वाली हैं। सूत्रों के मुताबिक एसबीआई आगामी 15 जून को इसके लिए नोटिफिकेशन प्रकाशित कर सकता है। एसबीआई में 19000 पदों पर यह भर्ती होगी। ये भर्ती क्लर्क के पद के लिए की जाएगी।क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता में आवेदक के पास स्नातक की डिग्री जरूरी है, वहीं 60 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना भी अनिवार्य है। इसके लिए एसबीआई द्वारा लिखित परीक्षा भी ली जाएगी। आवेदक की उम्र 18 से 28 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है। इसके लिए आधिकारिक ऑनलाइन आवेदन और चालान 15 जून को प्रकाशित किया जा सकता है।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...