Tuesday 23 April 2013

फेसबुक पर मासूम की नीलामी

 एक नाना ने तीन दिन के नाती को महज कुछ रुपयों के लिए बेच दिया। यह बच्चा पहली बार 45 हजार रुपये में बिका फिर साढ़े तीन लाख रुपये में और बाद में दिल्ली के एक कारोबारी ने फेसबुक के जरिए इस बच्चे को 8 लाख रुपये में खरीदा।
लुधियाना में हुई इस घटना में हैरत इस बात पर है कि पंजाब में बच्चों की खरीद-फरोख्त करने वाले गिरोह की जड़ें न केवल गहराई तक जमी हैं बल्कि अपना गोरखधंधा चलाने के लिए वे सोशल साइट्स का भी इस्तेमाल कर रहे थे। यह बच्चा आखिर में मां के शक के कारण बच गया। पुलिस ने दिल्ली के कारोबारी से बच्चा बरामद कर मां को सुपुर्द कर दिया है जबकि लुधियाना के एक अस्पताल की नर्स और बच्चे के नाना को गिरफ्तार कर लिया है। इस गोरखधंधे में शामिल नर्स के साथी और बिचौलिये की भूमिका निभाने वाले फेसबुक फ्रेंड की तलाश भी तेज कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक, अपने पिता की करतूत का खुलासा खुद बेटी ने पुलिस के सामने किया। दरअसल, लुधियाना के इकबाल नगर की रहने वाली नूरा 8 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती हुई थी। 9 अप्रैल को बेटा पैदा हुआ और 10 अप्रैल को उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। 10 अप्रैल को नर्स और उसका साथी बच्चे को यह कहते हुए ले गए कि बच्चे की तबीयत खराब है और उसे इलाज की जरूरत है। 12 अप्रैल को जब नूरा ने नर्स से मुलाकात की और बच्चे के बारे में पूछा तो नर्स ने उसके पिता फिरोज को 45 हजार रुपये देते हुए कहा कि उसके बच्चे की मौत हो गई है। यह बात सुनकर वह सन्न रह गई। उसने सोचा कि अगर बच्चा मरा है तो उसे पैसे क्यों दिए गए? इस बीच फिरोज पैसे लेकर चला गया। उसने तुरंत अपने पड़ोसियों को सारी कहानी बताई। पड़ोसियों को लेकर नूरा सीधे पुलिस के पास पहुंची।
पुलिस ने तहकीकात शुरू की तो मामले की कड़ियां खुलती चली गईं। सबसे पहले नर्स को दबोचा गया।
 पता चला कि बच्चे के नाना ने ही अपने नाती को 45 हजार रुपये में बेच दिया था। उसने बताया कि गिरोह में शामिल उसके साथी ने एक बिचौलिये को बच्चा साढ़े तीन लाख में बेच दिया। इधर, एक दिल्ली का निसंतान कारोबारी भी बच्चे की चाहत रखता था और वह इस गिरोह के कॉन्टैक्ट में आ गया। दरअसल बिचौलिए ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर बच्चे की तस्वीर लगा दी थी। कारोबारी ने इसमें दिलचस्पी दिखाई और बच्चे के एवज में मुंहमांगे पैसे देने को तैयार हो गया। बच्चे का सौदा 8 लाख रुपये में तय हुआ। कारोबारी ने पैसे चुका दिए और दिल्ली में बच्चे के नामकरण की तैयारियां शुरू कर दीं लेकिन पुलिस ने वक्त रहते कारोबारी का पता लगा लिया। कारोबारी का दावा है कि उसने बच्चा वैध तरीके से लिया है। कारोबारी ने बच्चे का इलाज महंगे अस्पताल में भी करवाया था।

Monday 22 April 2013

सोने की कीमत धराशाई होने के कारण

gold price may come below 24000 markपिछले हफ्ते सोने की कीमत धराशाई होने से आम निवेशकों के अलावा छोटे सराफा कारोबारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। आखिर ये कीमतें इतनी क्यों गिरी, इस पर से पर्दा उठाया है वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने।

सोने की कीमतों में आई भारी गिरावट के पीछे वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने वायदा बाजार में अटकलों के साथ बिकवाली को जिम्मेदार माना है।

काउंसिल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, शॉर्ट टर्म नजरिए पर आधारित स्टॉकिस्टों की मुनाफावसूली सोने में दीर्घकालीन निवेशकों के नजरिए विपरीत है।

उल्लेखनीय है कि वायदा बाजार में सोना 25,500 रुपये प्रति 10 ग्राम से भी नीचे पहुंच गई थी। हालांकि दुनिया भर में सस्ते सोने को खरीदने की होड़ के चलते तीन दिनों से सोना 26 हजार के स्तर पर कायम है।

वहीं बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि अगले कुछ हफ्तों तक सोना 25,500 से 26,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच बना रहेगा।

कुछ इसी तरह की राय कॉमट्रेंड्ज रिसर्च डायरेक्टर घनसेकर थियागराजन ने कहा कि जब तक अमेरिकी डॉलर मजबूत नहीं होता है तब तक सोना इसी स्तर पर बना रहेगा।

एंजेल ब्रोकिंग एसोसिएट के डायरेक्टर (कमोडिटीज एंड करेंसी) नवीन माथुर ने कहा कि शनिवार को सोने की कीमत में पिछले हफ्ते की गिरावट के बाद कुछ रिकवरी हुई है। अभी सोने की कीमतों में तेजी के लिए कुछ वक्त लगेगा।

30,000 लोग पोर्न साइट देखते

बलात्कार की बढ़ती घटनाओं और सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद सरकार पोर्न साइट्स पर पाबंदी लगाने की तैयारी में है। साइबर अपराध शाखा और खुफिया विभाग ने सरकार को इस मामले में एक रिपोर्ट सौंपी है जिसमें बताया गया है कि इंटरनेट पर 60 फीसदी लोग अश्लील वीडियो देखते हैं। इसके लिए लगभग 546 साइट्स को प्रतिबंधित करने के लिए चिह्नित किया जा चुका है। इन साइट्स पर प्रतिबंध लगाने के लिए सरकार गूगल और याहू जैसी इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनियों की भी मदद लेगी।

इससे पहले भी देश में पोर्नोग्राफी साइटों की संख्या में हो रहे लगातार इजाफे पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से इस संबंध में जवाब मांगा था।

कोर्ट ने कहा था कि इंटरनेट में चाइल्ड पोर्नोग्राफी बहुत हो रही है। इससे अपराधों में भी भारी बढ़ोतरी हो रही है।
गौरतलब है कि दिल्ली में पांच साल की बच्ची के साथ हुए रेप मामले के बाद आरोपी ने इस बात को स्वीकारा है कि उसने इस वारदात से पहले इंटरनेट पर कई सारी अश्लील वीडियो क्लिपिंग देखी थी और उसके बाद उसने यह कुकर्म किया।

इस खुलासे के बाद अब समाज के हर वर्ग से इन वेबसाइट्स को बंद करने की मांग उठने लगी है। लोगों का कहना है कि सरकार जल्द से जल्द ऐसे वेबसाइट्स के एक्सेस पर बैन लगाए।

कई संगठनों का मानना है कि इस तरह की साइट्स लोगों की मानसिकता पर हमला करती है। मोबाइल पर आसानी से मिलने वाले अश्लील वीडियो पर भी मॉनिटरिंग होनी चाहिए।

बेहद आम हो गया है पोर्न
मनोविश्लेषकों का कहना है कि पोर्न अब बेहद आम हो गया है। एक सर्वेक्षण के मुताबिक अधिकांश बच्चे 11 साल की उम्र तक इससे किसी न किसी सूरत में परिचित हो चुके होते हैं।

वहीं इंटरनेट पर होने वाले सर्च में से 25 प्रतिशत सामग्री पोर्न से संबंधित होती हैं। आंकड़ों के मुताबिक हर सेकंड कम से कम 30,000 लोग इस तरह की पोर्न साइट देख रहे होते हैं।

Saturday 20 April 2013

औसत उपयोगकर्ता फेसबुक पर प्रति माह 700 मिनट खर्च करता है

अधिक से अधिक 8000 करोड़ सक्रिय उपयोगकर्ताओं (यह 2011 1 जुलाई को पहुँच गया था) अब कर रहे हैं
   200 करोड़ खातों में 2011 में जोड़ा गया
    फेसबुक इंटरनेट पर सबसे का दौरा किया वेबसाइट (2011 में 30 जून को एक खरब प्रिव्यू तक पहुंच गया है)
    दुनिया की आबादी का 11% एक Facebook खाता है
    कारों की तुलना में अधिक फेसबुक उपयोगकर्ता (800 मिलियन बनाम 750 मिलियन) कर रहे हैं
    फेसबुक पर 50% लॉग हर दिन
    औसत उपयोगकर्ता 130 दोस्त है और 80 पृष्ठों, घटनाओं और समूहों से जुड़ा है
    औसत उपयोगकर्ता साइट पर प्रति माह 700 मिनट खर्च करता है
    फेसबुक पर हर 60 सेकंड होते हैं:
        510,000 तैनात टिप्पणियाँ
        293000 स्थिति अद्यतन
        136,000 फोटो अपलोड
    सामग्री के 30 अरब टुकड़े प्रत्येक महीने साझा कर रहे हैं
    फेसबुक सामाजिक नेटवर्किंग साइटों पर खर्च समय का लगभग 75% के लिए दुनिया के वैश्विक दर्शकों      लेखांकन के 55% पर पहुंच गया और हर सात मिनट में एक ऑनलाइन विश्व स्तर पर खर्च
    फेसबुक चीन में अवरुद्ध है
    जब वे जाग 18-34 वर्ष के बच्चों का लगभग 50% फेसबुक जाँच - 28% भी बिस्तर से बाहर निकलने से पहले
    20 लाख फेसबुक अनुप्रयोगों प्रति दिन स्थापित कर रहे हैं
    अपने मोबाइल फोन के माध्यम से 250 मिलियन से अधिक लोगों का उपयोग फेसबुक
    सिर्फ 20 मिनट में, 1 लाख से अधिक लिंक साझा कर रहे हैं, 15 लाख घटना आमंत्रित भेजा जाता है, 1.8 मिलियन स्थितियों का अद्यतन कर रहे हैं, 2 लाख मित्र अनुरोध स्वीकार कर रहे हैं, 2.7 लाख तस्वीरें अपलोड कर रहे हैं, 2.7 लाख संदेश भेजे जाते हैं और 10.2 करोड़ टिप्पणियों बना रहे हैं
    अधिक से अधिक 25 लाख वेबसाइटों फेसबुक के साथ एकीकृत है

Thursday 18 April 2013

81 प्रतिशत लोग फेसबुक पर अपने बॉस को जोड़ना नहीं चाहते।

ऑफिस ही नहीं सोशल नेटवर्किंग साइट पर भी कर्मचारी अपने बॉस से दूरी बनाकर रखना चाहते हैं। एक नए सर्वेक्षण के मुताबिक करीब 81 प्रतिशत लोग फेसबुक पर अपने बॉस को जोड़ना नहीं चाहते।
यह सर्वेक्षण दो वेबसाइट ने 722 लोगों पर किया। 81 प्रतिशत लोगों ने कहा कि आपको फेसबुक पर अपने बॉस को नहीं जोड़ना चाहिए। सोडा हेड और यूटेलफाउंड साइट द्वारा कराए गए सर्वेक्षण के मुताबिक 25 से 34 आयुवर्ग के लोग अपने बॉस के साथ जुड़ने पर सबसे ज्यादा सहज महसूस करते हैं। हालांकि बॉस को जोड़ने के बाद उन्हें दोस्तों की सूची से न हटाने को लेकर सभी एकमत रहे। लोग इस बात को लेकर दुविधा में थे कि कब सहयोगियों को साइट पर अपना दोस्त बनाया जाए। जब उनसे पूछा गया कि आपको अपने सहयोगी कर्मचारियों के साथ साइट पर जुड़ना चाहिए या नहीं? 55 प्रतिशत ने कहा हां। जबकि 45 प्रतिशन ने कहा नहीं।
दसअसल, कर्मचारी नहीं चाहते कि बॉस उनके बारे में कोई शर्मनाक जानकारी पढ़े या उनके कारण कॉलेज के दिनों की मस्ती वाली फोटो को उन्हें हटाना पड़े। इस आशंका से इन्कार नहीं किया गया कि फेसबुक पर पोस्ट के कारण लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी। वर्ष 2010 में एक महिला होटलकर्मी को ग्राहकों की शिकायत को फेसबुक पर डालने के कारण नौकरी से निकाल दिया गया था।

CM अखिलेश को दी गाली,Facebook पर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर गाली देने और उनकी तस्वीर पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पर आज मुकदमा दर्ज किया गया। पीलीभीत में राजस्थान के भरतपुर के एक युवक का अभद्र टिप्पणी करना मंहगा पड़ गया। टिप्पणी राजस्थान से होती हुई यहां के एक सपा नेता के पास पहुंची।

आज समाजवादी युवजन सभा के पूर्व प्रदेश सचिव अमित सिंह यादव ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर बताया कि उनके फेसबुक प्रोफाइल पर सीएम अखिलेश यादव के फोटो पर अभद्र टिप्पणी थी। जिसे पढ़कर उन्हें ठेस पहुंची और वो उस व्यक्ति के खिलाफ अब कार्रवाई करना चाहते हैं, जिसने उनके नेता के खिलाफ ऐसी अशोभनीय टिप्पणी की है।

एसपी अमित वर्मा ने सपा नेता की तहरीर पर मुकदमें के आदेश कर दिए हैं और राजस्थान के रहने वाले ओकेश शर्मा जो हाल निवासी गाजियाबाद के है और लार्सन एण्ड टूबू कंपनी में कार्य करते है, के खिलाफ आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जॉच सीओ सिटी दिनेश कुमार शर्मा को दे दी है।

1 अरब लोग फेसबुक को ऐक्सेस करते हर महीने

हर महीने दुनिया के करीब 1 अरब लोग फेसबुक को ऐक्सेस करते हैं। इस संख्या के साथ फेसबुक दुनिया भर में बिजनस ऐडवर्टाइजिंग का सबसे बड़ा सोशल प्लैटफॉर्म बन गई है। पिछले साल फेसबुक का रेवेन्यू 35 फीसदी बढ़कर 5 अरब डॉलर हो गया था। इसका एक बड़ा हिस्सा ऐड सेल्स से आया था। अमेरिका के बाद फेसबुक का दूसरा सबसे बड़ा यूजर बेस इंडिया में है। ऐसे में कंपनी यहां इमर्जिंग वेंचर्स के साथ अपने कारोबार को खड़ा करने पर फोकस कर रही है। हरसिमरन जुल्का से बातचीत में फेसबुक के स्मॉल बिजनस के डायरेक्टर डैन लेवी ने कंपनी की योजनाओं के बारे में बताया:

इंडिया में अभी कितने फेसबुक यूजर्स हैं और सोशल मीडिया की ग्रोथ की वजह क्या है?
इंडिया में पिछले क्वॉर्टर के अंत में 7.1 करोड़ से ज्यादा फेसबुक यूजर्स थे। यह हमारे लिए दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। यह ग्रोथ मोबाइल यूसेज बढ़ने और देश में अलग-अलग मोबाइल डिवाइसेज की पहुंच बढ़ने से हासिल हो रही है। फेसबुक मोबाइल पर सात इंडियन लैंग्वेज में मौजूद है।

बिना इंटरनेट चलेगी रजनीकांत की वेबसाइट

सुपरस्टार रजनीकांत के लिए नामुमकिन कुछ नहीं की तर्ज पर उनके प्रशंसकों ने अभिनेता को समर्पित एक वेबसाइट लांच की है। खास बात यह है कि यह साइट बिना इंटरनेट कनेक्शन के चल सकती है। आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन यह सच है।
ऑलअबाउटरजनीकांत डॉट कॉम पर जाते ही एक स्वागत संदेश आता है। जिसपर लिखा होता है,'रजनीकांत कोई आम इंसान नहीं है। यह वेबसाइट भी साधारण नहीं है। यह रजनीकांत की शक्तियों से चलती है। इस वेबसाइट से जुड़ने के लिए कृपया इंटरनेट कनेक्शन को बंद कर दें।'
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, वेबसाइट के इस्तेमाल के दौरान यदि यूजर इंटरनेट से जुड़ने की कोशिश करता है, तो एक संदेश आता है। जिसमें लिखा होता है, 'अईयो, इसकी तो उम्मीद ही नहीं थी। साइट देखने के लिए इंटरनेट बंद कर दें।' वेबसाइट पर रजनीकांत के शुरुआती करियर, उनकी फिल्मों, पर्दे के पीछे की घटनाओं की जानकारी उपलब्ध है। इस पर रजनीकांत पर बनेचुटकुले भी पढ़े जा सकते हैं। चुटकुलों में कहा जाता है कि रजनीकांत के लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं है। वेबसाइट को चलाने वाली कंपनी वेबचटनी के क्रिएटिव निदेशक गुरबख्श सिंह नेकहा,'कुछ परीक्षणों के बाद हमने ऐसे कोड का पता लगाया, जिससे इंटरनेट के बिना ही दुनिया की पहली वेबसाइट चलाई जा सकती है। उन्होंने कहा,'यह बहुत बढि़या है। बिल्कुल रजनीकांत द्वारा किए गए स्टंट जैसा।'

Saturday 13 April 2013

Deactive Your Facebook Account

आप अपने खाते को निष्क्रिय करते हैं, अपने प्रोफ़ाइल और जानकारी तुरंत निष्क्रिय हो जाएगा. अपने समय और जानकारी फेसबुक से हटा दिया जाएगा. अपने दोस्तों को आप या आपके सामान को खोजने के लिए सक्षम नहीं होगा. आपकी जानकारी हालांकि नहीं खो जाएगा, और यदि आप ऐसा चुनाव जब भी ठीक करने के लिए उपलब्ध हो जाएगा.

चरण 1: मुख्य Facebook पृष्ठ के ऊपरी दाएँ कोने पर गियर आइकन पर क्लिक करें और खाता सेटिंग का चयन करें

चरण 2: बाएँ हाथ की ओर सुरक्षा लिंक पर क्लिक करें

चरण 3: लिंक निष्क्रिय करें पर क्लिक करें

Friday 12 April 2013

नमस्कार मे जादू

नमस्कार मे जादू है। नमस्कार संबन्धो का द्वार है। नमस्कार का अर्थ अभिवादन है। यह एक दुसरे से मिलने पर किया जाता है। यह संस्कृत से निकला  हुआ शब्द है। यह संस्कृत के नमः, ओम एंव कार से मिलकर बना है। नमस्ते नमस्कार का अनौपचारिक रूप है। नमस्ते शब्द संस्कृत के नमः एंव ते   शब्द से मिल कर बना है जिसका अर्थ होता है कि आपको नमन करता हूँ।
इसका अर्थ है कि मै आपके भीतर बैठी दिव्यता एंव अच्छाई को नमन करता हूॅ। मेरे भीतर की दिव्यता आपके भीतर विराजमान दिव्यता का सम्मान करती है। नमस्कार स्वागत एंव सम्मान देने का गेष्चर है। इसमे आपका बड़प्पन है एंव विनम्रता झलकती है। स्वयं को भी नमस्कार करे। नमस्कार आपका परिचय भी खुद से कराता है जहां संचित रहती है अनलिमिटेड एनर्जी। एक छोटा सा नमस्कार आपको दूसरो से अधिक सक्षम और प्रतिभाशली बनाने की क्षमता रखता है।श
जय श्री राम, प्रणाम, हैलो, जय माता दी , सलाम, आदि नमस्कार के ही अवतार है। इनमे षब्दांे का कुल मिलाकर भावार्थ समान ही है। हाथ मिला कर, हाथ जोड कर, हाथ उॅचे करे, गर्दन झुकाकर, मुस्कुरा कर आदि तरीको से भी नमस्कार किया जाता है।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...