Thursday 18 April 2013

बिना इंटरनेट चलेगी रजनीकांत की वेबसाइट

सुपरस्टार रजनीकांत के लिए नामुमकिन कुछ नहीं की तर्ज पर उनके प्रशंसकों ने अभिनेता को समर्पित एक वेबसाइट लांच की है। खास बात यह है कि यह साइट बिना इंटरनेट कनेक्शन के चल सकती है। आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन यह सच है।
ऑलअबाउटरजनीकांत डॉट कॉम पर जाते ही एक स्वागत संदेश आता है। जिसपर लिखा होता है,'रजनीकांत कोई आम इंसान नहीं है। यह वेबसाइट भी साधारण नहीं है। यह रजनीकांत की शक्तियों से चलती है। इस वेबसाइट से जुड़ने के लिए कृपया इंटरनेट कनेक्शन को बंद कर दें।'
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, वेबसाइट के इस्तेमाल के दौरान यदि यूजर इंटरनेट से जुड़ने की कोशिश करता है, तो एक संदेश आता है। जिसमें लिखा होता है, 'अईयो, इसकी तो उम्मीद ही नहीं थी। साइट देखने के लिए इंटरनेट बंद कर दें।' वेबसाइट पर रजनीकांत के शुरुआती करियर, उनकी फिल्मों, पर्दे के पीछे की घटनाओं की जानकारी उपलब्ध है। इस पर रजनीकांत पर बनेचुटकुले भी पढ़े जा सकते हैं। चुटकुलों में कहा जाता है कि रजनीकांत के लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं है। वेबसाइट को चलाने वाली कंपनी वेबचटनी के क्रिएटिव निदेशक गुरबख्श सिंह नेकहा,'कुछ परीक्षणों के बाद हमने ऐसे कोड का पता लगाया, जिससे इंटरनेट के बिना ही दुनिया की पहली वेबसाइट चलाई जा सकती है। उन्होंने कहा,'यह बहुत बढि़या है। बिल्कुल रजनीकांत द्वारा किए गए स्टंट जैसा।'
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...