Thursday 18 April 2013

1 अरब लोग फेसबुक को ऐक्सेस करते हर महीने

हर महीने दुनिया के करीब 1 अरब लोग फेसबुक को ऐक्सेस करते हैं। इस संख्या के साथ फेसबुक दुनिया भर में बिजनस ऐडवर्टाइजिंग का सबसे बड़ा सोशल प्लैटफॉर्म बन गई है। पिछले साल फेसबुक का रेवेन्यू 35 फीसदी बढ़कर 5 अरब डॉलर हो गया था। इसका एक बड़ा हिस्सा ऐड सेल्स से आया था। अमेरिका के बाद फेसबुक का दूसरा सबसे बड़ा यूजर बेस इंडिया में है। ऐसे में कंपनी यहां इमर्जिंग वेंचर्स के साथ अपने कारोबार को खड़ा करने पर फोकस कर रही है। हरसिमरन जुल्का से बातचीत में फेसबुक के स्मॉल बिजनस के डायरेक्टर डैन लेवी ने कंपनी की योजनाओं के बारे में बताया:

इंडिया में अभी कितने फेसबुक यूजर्स हैं और सोशल मीडिया की ग्रोथ की वजह क्या है?
इंडिया में पिछले क्वॉर्टर के अंत में 7.1 करोड़ से ज्यादा फेसबुक यूजर्स थे। यह हमारे लिए दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। यह ग्रोथ मोबाइल यूसेज बढ़ने और देश में अलग-अलग मोबाइल डिवाइसेज की पहुंच बढ़ने से हासिल हो रही है। फेसबुक मोबाइल पर सात इंडियन लैंग्वेज में मौजूद है।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...