Saturday 6 April 2013

क्या 24 घंटे में बंद हो जाएंगे एयरटेल के मोबाइल


टेलीकॉम कंपनियों द्वारा 3जी रोमिंग के लिए किए गए करार का मुद्दा उलझता जा रहा है। दूरसंचार विभाग ने शुक्रवार को वोडाफोन और आइडिया को अपने सर्किल से बाहर 3जी रोमिंग सेवा तीन दिन के भीतर बंद करने को कहा। एयरटेल के लिए यह समय सीमा 24 घंटे की रखे गई है। 
 
दूरसंचार विभाग ने नियमों का उल्लंघन करने के लिए वोडाफोन पर 550 और आइडिया पर 300 करोड़ जुर्माने का नोटिस भेजा है। एयरटेल पर पहले ही 350 करोड़ का जुर्माना लगाया जा चुका है। इससे एक दिन पहले गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट की डबल बेंच ने सिंगल बेंच का स्टे-ऑर्डर वापस ले लिया था।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...