Saturday 29 June 2013

गूगल-फेसबुक-ट्विटर को मिली चेतावनी,


पेरिस : फांस के उपभोक्ता अधिकार निकाय यूएफसी-क्यूइ चोइर ने सोशल नेटवकिंग साइट फेसबुक, ट्विटर तथा गूगल प्लस के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है।निकाय ने इन कंपनियों से कहा है कि वे अपनी निजता प्रक्रिया को फांस के डेटा संरक्षण संबंधी कानूनों के अनुरूप बनायें। 
                         इसके लिए कंपनियों को तीन सप्ताह का समय दिया गया है।देश की राष्ट्रीय डेटा संरक्षण एजेंसी सीनिल ने पिछले सप्ताह कहा था
 कि वह गूगल पर 198000 डॉलर का जुर्माना लगा सकता है कि अगर कंपनी अपनी निजता गतिविधियों में बदलाव नहीं करती है।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...