Sunday 23 June 2013

Facebook ने 60 लाख यूजर्स की जानकारी लीक की


फेसबुक की गलती से 60 लाख लोगों के फोन नंबर और ईमेल अड्रेस ऐसे लोगों तक पहुंच गए, जिन्हें उसे देखने का अधिकार नहीं था। फेसबुक के मुताबिक तकनीकी गड़बड़ी से 2012 में डेटा लीक शुरू हुआ। इस बारे में फेसबुक की सिक्युरिटी टीम को पिछले हफ्ते पता चला और 24 घंटे के भीतर खामी ठीक कर ली गई।

यह गड़बड़ी फेसबुक के 'People You May Know' और 'Download Your Information' फीचर के आपस में मिलने की वजह से पैदा हुआ। People You May Know में फेसबुक की तरफ से किसी को उसकी जानकारियों के आधार पर और दोस्त सुझाए जाते हैं। Download Your Information में फेसबुक टाइमलाइन आर्काइव डाउनलोड किया जा सकता है।

इस गड़बड़ी में जब कोई Download Your Information फीचर का इस्तेमाल करता, तो आर्काइव में उन लोगों की इंफर्मेशन भी डाउनलोड हो जाती, जिन्हें फेसबुक आपके लिए 'People You May Know' में शामिल करता।

इस गड़बड़ी से प्रभावित सभी फेसबुक यूज़र्स को ईमेल भेज कर इस बारे में बता दिया गया है।

इस गड़बड़ी को फेसबुक की टीम ने नहीं, किसी और ने पकड़ा। फेसबुक का 'वाइट हैट' नाम का एक प्रोग्राम है। इस प्रोग्राम के तहत फेसबुक में बग (तकनीकी गड़बड़ी) पकड़ने वाले को हर बग के लिए कम से कम 500 डॉलर दिए जाते हैं। इसी प्रोग्राम के तहत किसी ने फेसबुक को इस गड़बड़ी के बारे में बताया।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...