Thursday, 20 June 2013

हांगकांग में सोने का टॉयलेट, कीमत 28 करोड़ रुपये है।

toiletहांगकांग का ये ब्लिंग टॉयलेट सोने का बना हुआ है। इस टॉयलेट की कीमत लगभग 28 करेड़ रुपये है। इसे इस्तेमाल करने के लिए विशेष प्रकार के जूते बनाए गए हैं ताकि टॉयलेट के फर्श पर खरोंच न आए।इस हिडेन टॉयलेट में बैठकर आप तो बाहर का नजारा बखूबी देख सकते हैं लेकिन कोई आपको नहीं देख सकता। चाहें तो यहां बैठकर चैन से अखबार की सुर्खियों का मजा भी ले सकते हैं।स्पेस टॉयलेट: इसे विशेष तौर पर अंतरिक्ष यात्रियों के लिए बनाया गया है। टोक्यो में इंजीनियरिंग म्यूजियम ऑफ स्पेस देखने के दौरान प्रिंस चार्ल्स इसे देखने पहुंचे थे।टोक्यो के इस टॉयलेट में प्रेसर सेंसर की मदद से वीडियो गेम भी खेलने की सुविधा है।15 वीं मंजिल पर बना ये टॉयलेट वाकई सांस रोकने वाला है। नीचे देखते ही दिल हदल जाता है और कलेजा मुंह को आ जाता है।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...