एक पल के लिए गजनी की शोर्ट टर्म याददाश्त में ये भूल गयी ,की जिन्दगी की वास्तविकता में हर दिन की फिल्म हिट और हायुस फुल नही होती,जिन्दगी को शब्द ,हमें देने पड़ता है ,उसे जिया जाता है,न
की जिया तुम्हारे जैसे जिन्दगी को जाया किया जाता है,शब्दों भरी जिन्दगी
को मौत की स्याही से नि:शब्द करके तुमने चमक दमक,से भरी फ़िल्मी दुनिया और
उसकी सफलता को ही नि:शब्द कर दियाऐसा नहीं है कि सिर्फ आम आदमी ही सुसाइड करता है, बल्कि दौलत और सोहरत
हासिल कर चुके कई सेलिब्रिटीज और
हाई प्रोफाइल लोगों ने भी आत्महत्या का
रास्ता चुना है। सुसाइड एक अपराध है और थोड़ी सी सजकता से इसे रोका भी जा
सकता है।
अपनी मादक अदाओं से लुभा कर रातों-रात सुर्खियों में आने वाली
अभिनेत्री जिया खान बॉलीवुड में निराश-हताश हो गई थीं। उनकी मां राबिया खान
ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि जिया ने दो जून को हैदराबाद में
ऑडिशन दिया था। वहां डायरेक्टर ने उस रोल के लिए वजन बढ़ाने की जरूरत बताई
थी।
जिया ने वजन बढ़ाने से इनकार कर दिया था।
वह इससे पहले भी कुछ ऑडिशन
में नाकाम होने के चलते परेशानी से गुजर रही थीं। बकौल मां, जिया ने बताया
था कि वह अब बॉलीवुड छोड कर इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स करेंगी। हैदराबाद
से आने के बाद जिया ने मां से अपनी परेशानी शेयर की थी। मां ने उन्हें
समझाया था। लेकिन तीन जून को रात में जब उनकी मां कहीं से घर लौटीं तो जिया
को फंदे से लटका पाया।