Wednesday, 12 June 2013

निक जल्द ही दुनिया के सबसे कम उम्र के करोड़पति

Yahoo to buy teenager's application in million dollar dealमोबाइल न्यूज रीडर एप्लीकेशन  निक ने यह एप्लिकेशन 15 साल की उम्र में बनाया था। वह पहली बार तब चर्चा में आए थे जब उनकी कंपनी में भारी निवेश के लिए हांगकांग के उद्योगपति ने अपनी इच्छा जाहिर की थी। इस कंपनी ने उस वक्त दस लाख पाउंड से ज्यादा के निवेश को आकर्षित किया था। याहू ने इस सौदे के अलावा निक को नौकरी देने की भी पेशकश की है। उम्मीद है कि निक की कंपनी के आला अधिकारी भी याहू में नई जिम्मेदारी के साथ दिखाई देंगे। उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि निक जल्द ही दुनिया के सबसे कम उम्र के करोड़पति भी बन जाएंगे।
निक ने कहा है कि उन्होंने पहले यह नहीं सोचा था कि उन्हें यह सब अचानक मिल जाएगा। एक अंग्रेजी अखबार से हुई बातचीत में उन्होंने कहा है कि वह बचत करने पर ज्यादा जोर देते हैं, लिहाजा इस सौदे से मिले पैसे को भी वह बचाकर रखना ही पसंद करेंगे।निक ने अपनी इस कामयाबी के लिए अपने साथियों का शुक्रिया अदा किया है। याहू के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडम काहान ने इस सौदे पर खुशी जाहिर की है।याहू ने मोबाइल न्यूज रीडर एप्लीकेशन समली को खरीदने की औपचारिक घोषणा भी कर दी है।  सौदे की रकम   6 करोड़ डॉलर । याहू ने एक बयान में कहा है कि वह इस सौदे को लेकर उत्साहित है। इस ऐप को बनाने वाले निक डी अलोसियो के दिमाग में इस एप को बनाने का विचार अपने एग्जाम के दौरान अपनी पढ़ाई को दोहराने के समय आया था।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...