Tuesday, 18 June 2013

जेल में बंद कैदी जेल में फेसबुक चलाया जा रहा है।


अखिलेश झारखंड की जेल में बंद वह कैदी है जिस पर उमाशंकर पांडेय हत्याकांड समेत तीन दर्जन मामलों के आरोप हैं।आश्चर्य की बात यह है कि वह जेल में होते हुए भी लोगों से फेसबुक के जरिए जुड़ा हुआ है। हालांकि अभी यह नहीं पता चल पाया है कि किस मोबाइल या कंप्यूटर से अखिलेश का फेसबुक अकाउंट चलाया जा रहा है। लेकिन अखिलेश की फ्रेंडलिस्ट में नेताओं समेत कई बड़े नेता जुड़े हुए हैं।हाल ही में जेल से छूटे एक विधायक को भी अखिलेश सिंह द्वारा फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा गया है। जेल से अपराधियों के मोबाइल के जरिये संपर्क में रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हमेशा छापामारी की जाती है, लेकिन फेसबुक के जरिये अपने लोगों से संपर्क का अखिलेश सिंह द्वारा नया तरीका इजाद किया गया है।हर वर्ष जेल में 26 जनवरी को जन्म दिन मनाने वाले अखिलेश सिंह ने फेसबुक में अपना जन्म दिन 1 दिसंबर 1974 बताया है। फैमिली मेंबर के नाम पर सिर्फ अमलेश सिंह का नाम है।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...