भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम ( IRCTC ) 1 जुलाई से यह
पायलट परियोजना शुरू कर रहा है। सेवा शुरू होने पर इंडिया वॉयस रिकॉर्डिंग
सर्विस के माध्यम से कोई भी यात्री मोबाइल से फोन करके अपनी आवाज रिकॉर्ड
कराकर भी आरक्षण करा सकता है।
यह पायलट परियोजना सुबह आठ बजे से रात 12 बजे तक चालू रहेगी और तत्काल व सामान्य, दोनों तरह के टिकट खरीदे जा सकेंगे।
क्या होगी बुकिंग की प्रक्रियाः
यह पायलट परियोजना सुबह आठ बजे से रात 12 बजे तक चालू रहेगी और तत्काल व सामान्य, दोनों तरह के टिकट खरीदे जा सकेंगे।
क्या होगी बुकिंग की प्रक्रियाः
- इस सेवा का लाभ लेने के लिए यात्री को आईआरसीटीसी के पास अपना मोबाइल नंबर और बैंक का नाम पंजीकृत कराना होगा।
- - इसके साथ ही भुगतान के लिए बैंक का एक पासवर्ड देना भी होगा।
- - जब भी यात्री टिकट बुक कराना चाहता है, उसे एक तय नंबर पर एसएमएस भेजना होगा।
- - एसएमएस में यात्री का नाम, गाड़ी नंबर, यात्रा की तिथि, जहां जाना है, उस जगह का नाम, श्रेणी, आयु तथा अपना लिंग (पुरुष या स्त्री) जैसी जानकारियां देनी होंगी।
- - इसके बाद यात्री के पास एक एसएमएस आएगा। फिर दूसरा एसएमएस कर बैंक आईडी के जरिए पासवर्ड के माध्यम से भुगतान करना होगा।
- - टिकट की बुकिंग होने पर यात्री को मैसेज के जरिए मोबाइल पर जानकारी दे दी जाएगी, जिसे दिखाने पर वह सफर कर सकेगा।
- - यात्रा के दौरान फोटो पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा।
- - एसएमएस से यह टिकट कैंसल करने की सुविधा भी है।