गंगनम स्टाइल को बॉलिवुड में देसी हिन्दी शैली के रूप निर्माता वासु भगनानी ने अपने बेटे जैकी भगनानी द्वारा अपनी हिन्दी फ़िल्म रंगरेज़ में दिखाया है।
डिजिटल डाउनलोड गंगनम स्टाइल दक्षिण कोरियाई संगीतज्ञ साए का एक के-पॉप एकल गान है। यह गाना 15 जुलाई 2012 में उनके छठे स्टूडियो एल्बम साए ६ भाग १ के अन्तर्गत्त विमोचित हुआ था गंगनम स्टाइल डांस पूरी दुनिया के सिर चढ़कर बोल रहा है। संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख से लेकर महाशक्ति के शक्तिमान बराक ओबामा भी इससे अछूते नहीं रहे, लेकिन क्या ओबामा और मिशेल इस पर थिरके और दक्षिण कोरिया के गाओन चार्ट पर प्रथम स्थान पर अंकित हुआ।अमिताभ बच्चन द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे शो कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर दर्शक झूम उठे जब अमिताभ ने उन्हें शाहरुख खान और कैटरीना कैफ से मिलवाया। शाहरुख और कैटरीना केबीसी के शो में अपनी आने वाली फिल्म जब तक है जान के प्रमोशन के लिए आए थे। दिनांक 21 दिसंबर 2012 को, "गंगनम स्टाइल" यू ट्यूब वीडियो पर एक करोड़ अवलोकन को पार करने वाला प्रथम वीडियो बना। 1 अप्रैल 2013 के अनुसार तक के आंकड़ों के अनुसार, इस संगीत वीडियो को 1.486 करोड़ बार यू ट्यूब पर देखा गया है, और यह इस जालस्थल का सर्वाधिक अवलोकित वीडियो बना है। इसने जस्टिन बीबर के एकल "बेबी" को मात दी। 21 दिसंबर को दुनिया तो खत्म नहीं हुई, लेकिन गंगनम स्टाइल के रिकॉर्ड बनने का इंतजार जरूर खत्म हो गया. पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर यह चर्चा आम हो गयी थी की माया कैलंडर में की गयी भविष्यवाणी दरअसल साय के बारे में है और इसी दिन वह इंटरनेट का एक रिकॉर्ड तोड़ देंगे. यह अटकलें भले ही मजाक में शुरू हुई हों, लेकिन सच हो ही गयी. जैसे ही एक अरब का आंकडा पूरा हुआ, साय ने ट्विटर पर लिखा, "आखिरकार बिलियन स्टाइल बन ही गया."
यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे गए वीडियो की दौड़ में जस्टिन बीबर लम्बे समय से साय को टक्कर दे रहे थे. 80 करोड़ के अंक पर दोनों आस पास ही दिखे. आम तौर पर वीडियो जैसे जैसे पुराने होते हैं, लोगों की उनमें रूचि उतनी ही कम होती रहती है. लेकिन साय के मामले में तो कुछ और ही देखने को मिला. दिलचस्प बात यह भी है कि बीबर और साय दोनों के मैनेजर एक ही कंपनी के हैं. साय ने ट्विटर पर अपने मैनेजर स्कूटर ब्राउन का भी शुक्रिया अदा किया, "मैंने तो केवल 10 करोड़ बनाए थे, बाकी के 90 तुमने बना दिए."
शब्दावली "गंगनम स्टाइल" कोरियाई भाषा का नवीन गढ़ित शब्द है, जिसका अर्थ दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल के गंगनम जिले की जीवन-शैली से है। यह गाना एवं इसका संगीत वीडियो अगस्त 2012 में अति प्रचलित हुआ एवं तब से विश्व भर में काफ़ी प्रसिद्धि प्राप्त कर चुका है। "गंगनम स्टाइल" को मिले-जुले से लेकर सकारात्मक समीक्षाएं प्राप्त हुई हैं। इसका प्रमुख कारण है इसकी आकर्षक धुन तथा संगीत वीडियो में साए के मनोरंजक नृत्य तालों एवं विश्व के विभिन्न स्थानों पर जीवंत प्रदर्शनों में की गयी नृत्य चालों के कारण हुआ है। सितंबर 2012 में, "गंगनम स्टाइल" को गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में सर्वाधिक पसंद की जाने वाली वीडियो के रूप में अंकित किया गया। कालांतर में इसे एमटीवी यूरोप संगीत एवार्ड्स द्वारा सर्वश्रेष्ठ वीडियो भी घोषित्य किया गया।| यह वीडियो विश्व भर के समूहों, संगठनों एवं व्यक्तियों द्वारा कई पैरोडीज़ लिखने तथा पैरिस, रोम एवं मिलान में समूह नृत्यों की प्रेरणा भी बना, जिनमें दस हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया था। 2012 की नव वर्ष पूर्व संध्या को दस लाख लोगों ने न्यू यॉर्क शहर के टाइम्स स्क्वायर में साए एवं रैप-गायक एमसी हैमर द्वारा किये गये प्रदर्शन को देखा; यही प्रदर्शन बर्लिन के ब्रैण्डनबर्ग गेट पर भी हुआ था।
डिजिटल डाउनलोड गंगनम स्टाइल दक्षिण कोरियाई संगीतज्ञ साए का एक के-पॉप एकल गान है। यह गाना 15 जुलाई 2012 में उनके छठे स्टूडियो एल्बम साए ६ भाग १ के अन्तर्गत्त विमोचित हुआ था गंगनम स्टाइल डांस पूरी दुनिया के सिर चढ़कर बोल रहा है। संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख से लेकर महाशक्ति के शक्तिमान बराक ओबामा भी इससे अछूते नहीं रहे, लेकिन क्या ओबामा और मिशेल इस पर थिरके और दक्षिण कोरिया के गाओन चार्ट पर प्रथम स्थान पर अंकित हुआ।अमिताभ बच्चन द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे शो कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर दर्शक झूम उठे जब अमिताभ ने उन्हें शाहरुख खान और कैटरीना कैफ से मिलवाया। शाहरुख और कैटरीना केबीसी के शो में अपनी आने वाली फिल्म जब तक है जान के प्रमोशन के लिए आए थे। दिनांक 21 दिसंबर 2012 को, "गंगनम स्टाइल" यू ट्यूब वीडियो पर एक करोड़ अवलोकन को पार करने वाला प्रथम वीडियो बना। 1 अप्रैल 2013 के अनुसार तक के आंकड़ों के अनुसार, इस संगीत वीडियो को 1.486 करोड़ बार यू ट्यूब पर देखा गया है, और यह इस जालस्थल का सर्वाधिक अवलोकित वीडियो बना है। इसने जस्टिन बीबर के एकल "बेबी" को मात दी। 21 दिसंबर को दुनिया तो खत्म नहीं हुई, लेकिन गंगनम स्टाइल के रिकॉर्ड बनने का इंतजार जरूर खत्म हो गया. पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर यह चर्चा आम हो गयी थी की माया कैलंडर में की गयी भविष्यवाणी दरअसल साय के बारे में है और इसी दिन वह इंटरनेट का एक रिकॉर्ड तोड़ देंगे. यह अटकलें भले ही मजाक में शुरू हुई हों, लेकिन सच हो ही गयी. जैसे ही एक अरब का आंकडा पूरा हुआ, साय ने ट्विटर पर लिखा, "आखिरकार बिलियन स्टाइल बन ही गया."
यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे गए वीडियो की दौड़ में जस्टिन बीबर लम्बे समय से साय को टक्कर दे रहे थे. 80 करोड़ के अंक पर दोनों आस पास ही दिखे. आम तौर पर वीडियो जैसे जैसे पुराने होते हैं, लोगों की उनमें रूचि उतनी ही कम होती रहती है. लेकिन साय के मामले में तो कुछ और ही देखने को मिला. दिलचस्प बात यह भी है कि बीबर और साय दोनों के मैनेजर एक ही कंपनी के हैं. साय ने ट्विटर पर अपने मैनेजर स्कूटर ब्राउन का भी शुक्रिया अदा किया, "मैंने तो केवल 10 करोड़ बनाए थे, बाकी के 90 तुमने बना दिए."
शब्दावली "गंगनम स्टाइल" कोरियाई भाषा का नवीन गढ़ित शब्द है, जिसका अर्थ दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल के गंगनम जिले की जीवन-शैली से है। यह गाना एवं इसका संगीत वीडियो अगस्त 2012 में अति प्रचलित हुआ एवं तब से विश्व भर में काफ़ी प्रसिद्धि प्राप्त कर चुका है। "गंगनम स्टाइल" को मिले-जुले से लेकर सकारात्मक समीक्षाएं प्राप्त हुई हैं। इसका प्रमुख कारण है इसकी आकर्षक धुन तथा संगीत वीडियो में साए के मनोरंजक नृत्य तालों एवं विश्व के विभिन्न स्थानों पर जीवंत प्रदर्शनों में की गयी नृत्य चालों के कारण हुआ है। सितंबर 2012 में, "गंगनम स्टाइल" को गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में सर्वाधिक पसंद की जाने वाली वीडियो के रूप में अंकित किया गया। कालांतर में इसे एमटीवी यूरोप संगीत एवार्ड्स द्वारा सर्वश्रेष्ठ वीडियो भी घोषित्य किया गया।| यह वीडियो विश्व भर के समूहों, संगठनों एवं व्यक्तियों द्वारा कई पैरोडीज़ लिखने तथा पैरिस, रोम एवं मिलान में समूह नृत्यों की प्रेरणा भी बना, जिनमें दस हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया था। 2012 की नव वर्ष पूर्व संध्या को दस लाख लोगों ने न्यू यॉर्क शहर के टाइम्स स्क्वायर में साए एवं रैप-गायक एमसी हैमर द्वारा किये गये प्रदर्शन को देखा; यही प्रदर्शन बर्लिन के ब्रैण्डनबर्ग गेट पर भी हुआ था।