Sunday, 9 June 2013

खराब तबीयत के बीच आडवाणी ने ब्लॉग लिखा है

खराब तबीयत के बीच आडवाणी ने जो ब्लॉग लिखा है उसके जो मायने निकाले जा रहे हैं उससे तो सिर्फ रिश्तों की कड़वाहट ही सामने आ रही है. बड़ा सवाल ये है कि मोदी को जो जिम्मेदारी मिल रही है उसको लेकर आडवाणी और उनका खेमा आसानी से मान जाएगा.
                                         खराब तबीयत के बीच आडवाणी ने ब्लॉग लिखा है. आडवाणी ने कहने को तो फिल्म विश्वरूपम की चर्चा की है लेकिन इस ब्लॉग में भीष्म पितामह, द्रौपदी, धृतराष्ट्र, हिटलर, मुसोलिनी का जिक्र भी किया है. सवाल ये है कि क्या आडवाणी ने पार्टी के हालात की तुलना इन किरदारों से की है?
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...