अगर आप बेहतर कल का सपना देखते हैं, तो आपको अपनी च्वाइस को देखते हुए
कोर्स को चुनना होगा। विशेषज्ञों के अनुसार सफल होने के लिए जरूरी है कि आप
अपनी हॉबी के मुताबिक कोर्स चुनें और उसे पूरा करने के लिए कठिन मेहनत भी
करें। आज करियर के फैलते दायरे में मेडिकल, इंजीनियरिंग जैसे मेन स्ट्रीम
करियर के अलावा भी ऐसे कई ऑफ बीट करियर लोकप्रिय हो रहे हैं, जिन्हें
अपनाकर आप करियर बुलंद कर सकते हैं। इस तरह के करियर की खास बात यह होती है
कि इन कोर्सो के जरिए आप बचपन के किसी स्किल्स, पैशन, हॉबी को भी करियर
बना सकते हैं।