Friday, 14 June 2013

New Thinking New Career Professional Blogger

अगर कम्यूनिकेशन स्किल्स अच्छी हैं, तो आप घर बैठे ही कमाई कर सकते हैं। सोशल नेटवर्किग इरा में हर कोई ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुडना चाहता है, जिसमें ब्लॉग राइटिंग कम्यूनिकेशन बनाए रखने का एक महत्वपूर्ण जरिया बनकर उभर रहा है। यह फील्ड उन युवाओं के लिए भी अहम है, जिन्हें लिखना पसंद है। ऐसे लोग किसी फर्म, कॉरपोरेट सेक्टर से जुडकर या किसी व्यक्ति के लिए पर्सनल ब्लॉगिंग कर करियर चमका सकते हैं। आप इसे पार्टटाइम जॉब के रूप में भी ले सकते हैं।
                                           अगर आप बेहतर कल का सपना देखते हैं, तो आपको अपनी च्वाइस को देखते हुए कोर्स को चुनना होगा। विशेषज्ञों के अनुसार सफल होने के लिए जरूरी है कि आप अपनी हॉबी के मुताबिक कोर्स चुनें और उसे पूरा करने के लिए कठिन मेहनत भी करें। आज करियर के फैलते दायरे में मेडिकल, इंजीनियरिंग जैसे मेन स्ट्रीम करियर के अलावा भी ऐसे कई ऑफ बीट करियर लोकप्रिय हो रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप करियर बुलंद कर सकते हैं। इस तरह के करियर की खास बात यह होती है कि इन कोर्सो के जरिए आप बचपन के किसी स्किल्स, पैशन, हॉबी को भी करियर बना सकते हैं।


Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...