Monday, 10 June 2013

करोड़पति बनने की ख्वाहिश रखने वालों के लिए यह एक बेहतरीन मौका है।


लंदन:-सालों से यह सवाल बुद्धिमान लोगों को हैरत में डाले हुए है। इसी को हल करने के लिए डलास के एक अरबपति बैंकर 10 लाख डॉलर इनाम देंगे। करोड़पति बनने की ख्वाहिश रखने वालों के लिए यह एक बेहतरीन मौका है। उन्हें बस मैथ्स के एक सवाल को हल करना होगा। हालांकि इस गुत्थी को सुलझाना इतना आसान नहीं है।  रोडे आईलैंड स्थित अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी ने घोषणा की है कि बील कंजेक्चर नामक इस सवाल के हल के लिए इनाम की राशि बढ़ाकर 10 लाख डॉलर कर दी गई है।यह नंबर थ्योरी से संबंधित सवाल है। सवाल और इनाम का नाम डी एंड्रयू एंडी बील के नाम पर रखा गया है। यह डलास के बैंकर हैं और नंबर थ्योरी में उनकी गहरी रुचि है। वह ही इनाम की राशि प्रदान करेंगे। बील कंजेक्चर से पहले इसी तरह के एक सवाल फ मेर्ट्स लास्ट थ्योरम को 1990 में एंड्रयू विल्स ने रिचर्ड टेलर के साथ मिलकर हल किया था।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...