Thursday, 13 June 2013

प्लेन है या साइकिल, हवा में फर्राटा भरती है

flying bicycleजी हां, हम यहां एक ऐसी ही साइकिल के बारे में बात कर रहे हैं जो प्लेन की तरह हवा में उड़ती है।
चेक गणराज्य की राजधानी पराग्वे में तीन कंपनियों ने मिलकर एक ऐसी ही साइकिल का डमी मॉडल आम लोगों के सामने पेश किया है।
कार को एक रिमोट के जरिए सफलतापूर्वक उड़ाया गया। और करीब पांच मिनट बाद इसे सुरक्षित लैंड कराया गया। इस दौरान लोग इसे देख हैरान रह गए।बैटरी से चलने वाली इस साइकिल का वजन 95 किलो है। साइकिल में 6 प्रोपलर (पंखे) लगे हुए हैं जो इसे उडऩे में मदद करते हैं। इसमें से दो प्रोपलर आगे, दो पीछे और एक-एक बगल में लगे हुए हैं।इस साइकिल में फिलहाल जो बैटरी लगाई गई है उससे यह सिर्फ 5 मिनट ही हवा में रह सकती है इसलिए आने वाले समय में इसकी क्षमता और बढ़ाई जाएगी।


Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...