Wednesday, 12 June 2013

SBI BANK में 19 हजार क्लर्कों की भर्ती 15 जून से

अगर आप  बेरोजगार हैं और बैंक में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो निश्चित रूप से यह आपके लिए एक अच्छी खबर है। देश की अग्रणी और राष्ट्रीयकृत बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में बड़ी संख्या में भर्तियां होने वाली हैं। सूत्रों के मुताबिक एसबीआई आगामी 15 जून को इसके लिए नोटिफिकेशन प्रकाशित कर सकता है। एसबीआई में 19000 पदों पर यह भर्ती होगी। ये भर्ती क्लर्क के पद के लिए की जाएगी।क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता में आवेदक के पास स्नातक की डिग्री जरूरी है, वहीं 60 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना भी अनिवार्य है। इसके लिए एसबीआई द्वारा लिखित परीक्षा भी ली जाएगी। आवेदक की उम्र 18 से 28 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है। इसके लिए आधिकारिक ऑनलाइन आवेदन और चालान 15 जून को प्रकाशित किया जा सकता है।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...